Kotdwar News: गढ़वाल टंकी और सिद्धबली रॉयल्स में होगा खिताबी मुकाबला
जीआईसी कण्वघाटी में मकर संक्रांति मेला समिति किशनपुर की ओर से महिला क्रिकेट प्रतियोगिता जारीकण्वघाटी/किशनपुर। मकर संक्रांति मेला समिति किशनपुर की ओर से जारी महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन एलिमिनेटर और सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए।सेमीफाइनल मैच का उद्घाटन समिति के अध्यक्ष विकास कुकरेती ने किया। पहले एलिमिनेटर मैच में सिद्धबली रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में दो विकेट खोकर 87 रन बनाए। टीम की शिखा ने 38 और मीना ने 26 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राइजिंग स्टार के बल्लेबाज निर्धारित ओवर में छह विकेट खोकर 73 रन ही बना सके। सिद्धबली रॉयल्स ने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।इसके बाद पहला सेमीफाइनल मैच दुर्गा टाइटंस और गढ़वाल टंकी के बीच खेला गया। दुर्गा टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 55 रन का लक्ष्य गढ़वाल टंकी को दिया। दुर्गा टाइटंस की ओर से रेणु ने 35 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी गढ़वाल टंकी के बल्लेबाजों ने बिना विकेट गंवाए लक्ष्य प्राप्त कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। गढ़वाल टंकी की ओर से सुनीता और सपना ने 26–26 रनों का योगदान दिया।दूसरे सेमीफाइनल मैच में सिद्धबली रॉयल्स ने पहले खेलते हुए दुर्गा टाइटंस को 77 रनों का लक्ष्य दिया। सिद्धबली रॉयल्स की ओर से मोनिका ने 37 और शिखा ने 31 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दुर्गा टाइटंस की टीम निर्धारित ओवर में 58 रन ही बना सकी। सिद्धबली रॉयल्स ने फाइनल में प्रवेश किया। सौरभ ध्यानी, प्रियांशु केष्टवाल, देवेंद्र सिंह नेगी ने अंपायरिंग की। गणेश धूलिया ने कमेंट्री की। सौरभ केष्टवाल, गौरव कुकरेती, मनोज शर्मा, मुकेश ममगाईं आदि मौजूद रहे।
#TheTitleMatchWillBeBetweenGarhwalTankiAndSiddhabaliRoyals. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 13, 2026, 18:44 IST
Kotdwar News: गढ़वाल टंकी और सिद्धबली रॉयल्स में होगा खिताबी मुकाबला #TheTitleMatchWillBeBetweenGarhwalTankiAndSiddhabaliRoyals. #VaranasiLiveNews
