Udhampur: उधमपुर के जंगल आतंकियों का पनाहगार, हमले के बाद चकमा देकर जंगलों में भाग रहे आतंकी
उधमपुर में डुडु बसंतगढ़ के घने जंगल व गुफाएं आतंकियों की सुरक्षित पनाहगार बनी हुई हैं। यहां तीन साल आतंकी सक्रिय हैं और पिछले 20 माह में सुरक्षाबलों के साथ आठ मुठभेड़ हो चुकी हैं। हर बार आतंकी हमले के बाद जंगलों में भाग निकलते हैं। सोमवार को आतंकियों की जिले में मजालता के सोअन मारथा गांव में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ हो गई। सेना, सीआरपीएफ, एसओजी और पुलिस ने पिछले 20 माह में बसंतगढ़ क्षेत्र में आतंकवाद के खिलाफ 40 सर्च ऑपरेशन चलाए लेकिन आतंकियों का सुराग नहीं मिल सका। इस बार आतंकियों ने जिले के ही मजालता को चुना। रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि लंबे समय से जम्मू संभाग के उधमपुर और किश्तवाड़ जिलों में ही मुठभेड़ होती रही हैं। माना जा रहा था सुरक्षाबल आतंकियों को एक सीमित क्षेत्र तक रोकने में कामयाब रहे हैं लेकिन उधमपुर के मजालता में सोमवार को हुई मुठभेड़ इसके विपरीत है। अब आतंकियों ने एक नया स्थान चुना है। ऐसा लग रहा है कि आतंकी पूरे जिले के जंगलों व भौगोलिक स्थिति से अच्छी तरह से वाकिफ हैं। वे जंगल में रहने, नदी-नाले को पार करने में भी माहिर हैं और उन्हें स्थानीय मदद भी मिल रही है। यही कारण है कि ये लंबे समय से इस इलाके में सक्रिय हैं। बार-बार मुठभेड़ होने के बावजूद सुरक्षाबलों को चकमा देकर भाग रहे हैं।
#CityStates #Udhampur #UdhampurTerrorists #MajaltaEncounter #DuduBasantgarhForest #JammuSecurity #TerroristHideout #Anti-terrorismOperation #SogAndArmy #CrpfOperation #TerroristsInTheForest #UdhampurNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 17, 2025, 13:28 IST
Udhampur: उधमपुर के जंगल आतंकियों का पनाहगार, हमले के बाद चकमा देकर जंगलों में भाग रहे आतंकी #CityStates #Udhampur #UdhampurTerrorists #MajaltaEncounter #DuduBasantgarhForest #JammuSecurity #TerroristHideout #Anti-terrorismOperation #SogAndArmy #CrpfOperation #TerroristsInTheForest #UdhampurNews #VaranasiLiveNews
