Bareilly News: द स्ट्रॉबेरी वाइन नाटक ने दर्शकों को गुदगुदाया

बरेली। अस्तिता फाउन्डरेशन ड्रामा ड्रॉपआउट्स की ओर से अर्बन हाट स्थित प्रभावे ऑडिटोरियम में बुधवार को पांच दिवसीय बरेली नाट्य महोत्सव का आगाज हुआ। इसका उद्घाटन कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने किया। इसके बाद नाटक द स्ट्रॉबेरी वाइन का मंचन किया गया। इसने दर्शकों को लोटपोट कर दिया। इसकी कहानी दो बेहद स्नेही बहनों मार्था और रोजा के इर्द-गिर्द घूमती है। वे मोहल्ले के बेसहारा बुजुर्गों को घर बुलाकर अपनी ख़ास स्ट्रॉबेरी वाइन पिलाती हैं। इसे वे नेक काम समझती हैं, हालांकि इसका असर कुछ ज्यादा ही स्थायी हो जाता है।उनका भांजा बॉबी रॉबर्ट डिसूजा तब परेशानी में पड़ जाता है, जब उसे घर में एक लाश मिलती है। मासूम आंटियों को कानूनी झंझट से बचाने की कोशिश में वह उलझ जाता है। इसी ताने बाने पर कहानी आगे बढ़ती है और बनते-बिगड़ते हालात दर्शकों को खूब हंसाते हैं। कार्यक्रम के दौरान उद्यमी तनुज भसीन, संदीप झावर, विभोर गोयल, नितिन मोदी, खुशी भसीन, गर्वित झावर, शिवांग गोयल आदि मौजूद रहे। संवाद

#TheStrawberryWineDramaTicklesTheAudience #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2026, 02:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: द स्ट्रॉबेरी वाइन नाटक ने दर्शकों को गुदगुदाया #TheStrawberryWineDramaTicklesTheAudience #VaranasiLiveNews