पूर्व सैनिकों के मुद्दों को लेकर प्रदेश सरकार तत्पर : सीएम सैनी

फोटो समाचार मुख्यमंत्री ने पश्चिमी कमान का किया दौरा, कमान की उपलब्धियों की जानकारी हासिल की अमर उजाला ब्यूरोचंडीगढ़। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पूर्व सैनिकों से जुड़े मुद्दों के समाधान को लेकर प्रदेश सरकार पूरी तरह से तत्पर है। शनिवार को सीएम ने पश्चिमी कमान का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने संग्रहालय का भी अवलोकन किया जहां उन्होंने कमान के गौरवशाली इतिहास, प्रमुख सैन्य अभियानों, वीरता गाथाओं व विकसित सैन्य परंपराओं की जानकारी हासिल की।पश्चिमी कमान पहुंचने पर प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने उनका स्वागत किया। कमान के वरिष्ठ अधिकारियों ने संवाद के दौरान सीएम को कमान की प्रमुख उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसमें ऑपरेशन सिंदूर, ऑपरेशन राहत, युवा संपर्क कार्यक्रम, लॉजिस्टिक्स सपोर्ट सिस्टम व नई प्रौद्योगिकियों के बारे में बताया गया। मुख्यमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर व मानवीय सहायता के वेस्टर्न कमांड के प्रयासों की सराहना की। इस दौरान उन्होंने पूर्व सैनिकों से संबंधित विभिन्न मुद्दों के समाधान के लिए प्रदेश सरकार के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

#TheStateGovernmentIsProactiveInAddressingTheIssuesOfEx-servicemen:CMSaini #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2026, 18:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पूर्व सैनिकों के मुद्दों को लेकर प्रदेश सरकार तत्पर : सीएम सैनी #TheStateGovernmentIsProactiveInAddressingTheIssuesOfEx-servicemen:CMSaini #VaranasiLiveNews