Baghpat News: पीएम श्री विद्यालयों के विद्यार्थियों की निखरेगी खेल प्रतिभा

-हिम्मतपुर सूजती गांव के पीएम श्री विद्यालय में बनाया जाएगा बास्केटबाल व वॉलीबाल कोर्ट-शासन ने दो लाख 72 हजार रुपये का बजट जारी किया, जल्द शुरू कराया जाएगा मैदान का निर्माण संवाद न्यूज एजेंसी बागपत। पीएम श्री विद्यालय के विद्यार्थियों की अब खेल में प्रतिभा निखारी जाएगी। इसके लिए खेल मैदान बनाया जाएगा ताकि विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ खेल में भी आगे बढ़ सकें। खेल मैदान बनाने के लिए शासन ने बजट जारी कर दिया और जल्द ही इसका निर्माण शुरू किया जाएगा। जिले में शिक्षा की गुणवत्ता के साथ-साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए पीएम श्री विद्यालयों को खेलों का भी केंद्र बनाया जा रहा है। जिले में 15 से अधिक पीएम श्री विद्यालय संचालित हैं। इन विद्यालयों को एक ओर जहां ब्लॉक स्तर पर पढ़ाई के लिए मॉडल विद्यालय के रूप में विकसित किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए विशेष पहल की जा रही है। इस योजना के तहत प्रत्येक पीएम श्री विद्यालय परिसर में एक-एक मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा। इन मिनी स्टेडियमों में खेल मैदान के साथ दर्शकों के बैठने की भी पर्याप्त व्यवस्था होगी। उद्देश्य यह है कि छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ नियमित खेल अभ्यास और प्रतियोगिताओं का अवसर मिल सके। पहले चरण में हिम्मतपुर सूजती गांव के पीएम श्री विद्यालय का चयन किया है। साथ ही इसके लिए शासन ने दो लाख 72 हजार रुपये का बजट जारी कर दिया है। विद्यालय में बास्केटबाल व वॉलीबाल कोर्ट का निर्माण किया जाएगा। विद्यालय परिसर में जगह का चयन करने के बाद अब कार्यदायी संस्था का चयन होगा। बीएसए गीता चौधरी ने बताया कि शिक्षा के साथ खेलों को जोड़ने की इस पहल से बच्चों में शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। वहीं मैदान का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा।

#TheSportingTalentsOfStudentsInPMShriSchoolsWillBeHoned. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2026, 16:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Baghpat News: पीएम श्री विद्यालयों के विद्यार्थियों की निखरेगी खेल प्रतिभा #TheSportingTalentsOfStudentsInPMShriSchoolsWillBeHoned. #VaranasiLiveNews