Uk: खैर तस्करों ने वन विभाग व एसओजी टीम पर की फायरिंग, कैंटर और बाइक जब्त
गदरपुर में खैर की लकड़ी के तस्करों ने वन विभाग और एसओजी की टीम पर रविवार की देररात करीब 10:30 बजे हाईवे पर बलखेड़ा मोड़ के पास फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। टीम ने मौके से एक कैंटर और उसमें लदी खैर की गिल्टे व एक बाइक बरामद की है। वन विभाग की एसडीओ शशि देव और महेंद्र कौर के संयुक्त नेतृत्व में वन विभाग व एसओजी टीम ने छापा मारा। एसडीओ ने बताया कि मौके पर कैंटर में कुछ तस्कर खैर की लकड़ी लाद रहे थे। टीम को देखते ही तस्करों ने फायर झोंक दिया और अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। बताया कि वन कर्मियों ने तत्काल फायरिंग का जवाब देते हुए गदरपुर पुलिस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक संजय पाठक के निर्देशन में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तस्करों की तलाश शुरू की। मौके से एक बाइक बरामद की गई। वन विभाग और पुलिस ने कैंटर व बाइक को कब्जे में ले लिया। वन विभाग के एसडीओ शशि देव ने बताया कि ठंड के मौसम में तस्कर खैर और शगुन जैसी कीमती लकड़ी की तस्करी कर रहे हैं। तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही इस मामले में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। इस दौरान रेंजर रूप नारायण गौतम, पूरन चंद जोशी, एसओजी प्रभारी कैलाश तिवारी, सी. नरेश चंद पंत सहित पुलिस व वन विभाग के कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
#CityStates #UdhamSinghNagar #UttarakhandNews #UkNews #GadarpurNews #KhairWoodSmuggling #ForestDepartment #SogTeam #FiringIncident #Gadarpur #BalkhedaTurn #HighwaySmuggling #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 05, 2026, 13:43 IST
Uk: खैर तस्करों ने वन विभाग व एसओजी टीम पर की फायरिंग, कैंटर और बाइक जब्त #CityStates #UdhamSinghNagar #UttarakhandNews #UkNews #GadarpurNews #KhairWoodSmuggling #ForestDepartment #SogTeam #FiringIncident #Gadarpur #BalkhedaTurn #HighwaySmuggling #VaranasiLiveNews
