Chandigarh News: एसआईटी की रिपोर्ट में पूर्व डीजीपी सुमेध सैनी को एक और मामले में क्लीन चिट
कॉलोनी काटने के नाम पर पंजाब सरकार को करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचाने का था आरोप---संवाद न्यूज एजेंसीमोहाली। कॉलोनी काटने के नाम पर पंजाब सरकार को करोड़ों रुपये के कथित नुकसान से जुड़े एक और मामले में गठित विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सुमेध सैनी को क्लीन चिट दे दी है। एसआईटी ने अपनी जांच रिपोर्ट अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में सौंप दी, जिसमें सैनी को आरोपों से मुक्त बताया गया है।अदालत को यह भी अवगत कराया गया कि पंजाब सरकार ने नगर निगम पटियाला के सेवानिवृत्त अधिकारी शक्ति सागर भाटिया के खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसके बाद अब भाटिया के खिलाफ भी इसी मामले में मुकदमे की कार्रवाई आगे बढ़ेगी।यह मामला कॉलोनी विकसित करने के लिए खरीदी गई जमीन की कंपोजीशन फीस, पेनल्टी और अन्य सरकारी शुल्क जमा न करवाकर सरकार को भारी वित्तीय नुकसान पहुंचाने से जुड़ा है। विजिलेंस ब्यूरो के अनुसार कुराली-सिसवां रोड पर स्थित 17.5 एकड़ तथा ड्रीम मीडोज-2 की 9 एकड़ भूमि पर अवैध रूप से कॉलोनियां विकसित की गईं। आरोप है कि कॉलोनियों के नक्शे पास कराकर प्लॉटों की रजिस्ट्रियां कर दी गईं, जबकि कई प्लॉट वास्तव में अस्तित्व में नहीं थे और कुछ बरसाती पानी के कारण बह गए थे।नियमों के तहत कॉलोनी मालिकों से 3 करोड़ 45 लाख 71 हजार 825 रुपये कंपोजीशन फीस और 25 प्रतिशत पेनल्टी सहित राशि वसूल की जानी थी लेकिन आरोप है कि तत्कालीन अधिकारी अशोक कुमार सिक्का ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए केवल दो प्रतिशत फीस जमा करवाई। इससे सरकारी खजाने को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ।जांच में यह भी सामने आया कि रजिस्ट्रियों के दौरान जमीन को चाही और बरानी दर्शाकर कम स्टांप ड्यूटी अदा की गई। जमीन की वास्तविक खरीद-फरोख्त राशि 8 करोड़ 17 लाख रुपये से अधिक बताई गई है। आरोप है कि इसी अतिरिक्त राशि का उपयोग सेक्टर-20, चंडीगढ़ स्थित कोठी नंबर 3048 की खरीद में किया गया। इसी आधार पर पूर्व डीजीपी सुमेध सैनी को नामजद किया गया था।आरोप प्रमाणित नहीं हो सकेएसआईटी की विस्तृत जांच में सुमेध सैनी के खिलाफ आरोप प्रमाणित नहीं हो सके और उन्हें इस मामले में बेदाग करार दिया गया। इस केस में पहले से ही कंपनी डायरेक्टर देविंदर सिंह संधू, सेवानिवृत्त पीसीएस अधिकारी अशोक कुमार सिक्का, शक्ति सागर भाटिया, सुरिंदरजीत सिंह जसपाल, निमरतदीप सिंह, मोहित पुरी और तरनजीत सिंह बावा के खिलाफ मुकदमा चल रहा है।
#TheSITReportGivesFormerDGPSumedhSainiACleanChitInAnotherCase. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 18:54 IST
Chandigarh News: एसआईटी की रिपोर्ट में पूर्व डीजीपी सुमेध सैनी को एक और मामले में क्लीन चिट #TheSITReportGivesFormerDGPSumedhSainiACleanChitInAnotherCase. #VaranasiLiveNews
