Gurugram News: शिकोहपुर का सिद्धांत तीर्थ क्षेत्र बना जैन समाज की बड़ी आस्था का केंद्र

मानेसर। मानेसर के शिकोहपुर में स्थित सिद्धांत तीर्थ क्षेत्र जैन समाज के लोगों के लिए एक बड़ा आस्था केंद्र बनता जा रहा है। यह हरियाणा का सबसे बड़ा जैन मंदिर माना जाता है, जहां देश के अलग-अलग हिस्सों से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। यह तीर्थ स्थल करीब साढ़े छह एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। मंदिर का निर्माण परम पूज्य बाहुबली सागर जी महाराज की प्रेरणा से किया गया और इसकी स्थापना वर्ष 2000 में हुई थी। मंदिर में पंचबालयती प्रतिमा सहित करीब 1125 जैन प्रतिमाएं स्थापित हैं। हर साल 26 जनवरी को यहां वार्षिक उत्सव का आयोजन होता है, जिसमें हजारों श्रद्धालु पहुंचकर भगवान महावीर का मस्तकाभिषेक करते हैं। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष राकेश जैन (ज्वाला परिवार), महामंत्री रमेश चंद जैन (जैकमपुरा), सहमंत्री नमित जैन और कोषाध्यक्ष देवेंद्र जैन ने बताया कि साल 2000 में दिल्ली में चातुर्मास के दौरान आचार्य की प्रेरणा और आशीर्वाद से जैन समाज के प्रमुख श्रद्धालुओं ने शिकोहपुर गांव को एक आध्यात्मिक केंद्र के रूप में चुना। बाद में आचार्य ने इस स्थान का नाम सिद्धांत तीर्थ क्षेत्र रखा। तब से यह स्थान जैन समाज के लिए आस्था और साधना का प्रमुख केंद्र बनता जा रहा है। संवाद

#TheSiddhantaTirthaKshetraOfShikohpurHasBecomeACenterOfGreatFaithForTheJainCommunity. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2026, 17:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram News: शिकोहपुर का सिद्धांत तीर्थ क्षेत्र बना जैन समाज की बड़ी आस्था का केंद्र #TheSiddhantaTirthaKshetraOfShikohpurHasBecomeACenterOfGreatFaithForTheJainCommunity. #VaranasiLiveNews