Ludhiana News: दशमेश पिता के बड़े साहिबजादों की याद में शहीदी जोड़ मेल शुरू
श्री चमकौर साहिब। दशमेश पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के बड़े साहिबजादे बाबा अजीत सिंह और बाबा जुझार सिंह समेत देश, कौम और धर्म की खातिर शहीद हुए वीर सपूतों की याद में श्री चमकौर साहिब में तीन दिवसीय शहीदी जोड़ मेल शुरू हो गया। पहले दिन शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की ओर से गुरुद्वारा कतलगढ़ साहिब में श्री अखंड पाठ साहिब का पाठ शुरू हुआ। सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु गुरुद्वारे पहुंचे और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। बाबा संगत सिंह दीवान हाल में दोपहर से रागी और ढाडी जत्थों के माध्यम से संगतों को गुरबाणी और ऐतिहासिक घटनाओं की जानकारी दी गई।तीन दिन तक चलने वाले जोड़ मेल में अलग-अलग कीर्तनी और ढाढ़ी जत्थे गुरबानी कीर्तन और ढाडी वार्ताओं के माध्यम से श्रद्धालुओं को ऐतिहासिक शहीद गाथाओं से परिचित कराएंगे। संगतों ने कहा कि इस अवसर से उन्हें शहीदों की शहादत से प्रेरणा मिलती है और उन्होंने युवाओं को भी यहां लाने की आवश्यकता पर बल दिया। एसजीपीसी मेंबर परमजीत सिंह लखेवाल ने बताया कि आयोजन के दूसरे दिन धार्मिक दीवान का आयोजन होगा जिसमें पंथिक और धार्मिक नेता संगत को संबोधित करेंगे। वहीं, तीसरे दिन नगर कीर्तन निकालकर निहंग सिखों द्वारा गुरु साहिब के समय में लड़ी गई लड़ाइयों की याद ताजा करवाई जाएगी। इस अवसर पर हेड ग्रंथी गुरबाज सिंह, मेनेजर गुरमुख सिंह, पूर्व मेनेजर नत्था सिंह और प्रीतम सिंह सल्लोमाजरा सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे। संवाद
#TheShaheediJorMelaHasBegunInMemoryOfTheElderSonsOfGuruGobindSingh. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 20, 2025, 20:40 IST
Ludhiana News: दशमेश पिता के बड़े साहिबजादों की याद में शहीदी जोड़ मेल शुरू #TheShaheediJorMelaHasBegunInMemoryOfTheElderSonsOfGuruGobindSingh. #VaranasiLiveNews
