Ayodhya News: गोसाईगंज की सराफा मंडी पर पड़ा महंगाई का साया

गोसाईगंज। गोसाईगंज सराफा मंडी इन दिनों गहरे संकट से गुजर रही है। कभी करोड़ों रुपये के दैनिक कारोबार से गुलजार रहने वाली इस मंडी में पिछले तीन महीनों से सन्नाटा पसरा हुआ है। सोने और चांदी की आसमान छूती कीमतों ने आम और मध्यम वर्ग की पहुंच से आभूषणों को दूर कर दिया है। इससे छोटे व्यापारी और कारीगर भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं।चांदी के दाम 2,27,000 रुपये प्रति किलो और सोने के दाम 1,43,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंचने के कारण ग्राहकों ने खरीदारी लगभग बंद कर दी है। चांदी के पायल, बिछिया, करधन जैसे दैनिक उपयोग के आभूषणों की मांग भी बुरी तरह प्रभावित हुई है। इसका सीधा असर गोसाईगंज की सराफा मंडी में दिखने लगा है, जहां दुकानों पर दिनभर ग्राहकों की जगह सन्नाटा छाया रहता है। छोटे दुकानदारों की हालत इतनी दयनीय है कि कई-कई दिनों तक उनकी दुकान पर एक भी बिक्री नहीं हो पा रही है, जिससे उनका गुजारा मुश्किल हो गया है।

#TheShadowOfInflationFellOnTheBullionMarketOfGosaiganj #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2026, 22:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ayodhya News: गोसाईगंज की सराफा मंडी पर पड़ा महंगाई का साया #TheShadowOfInflationFellOnTheBullionMarketOfGosaiganj #VaranasiLiveNews