Chamba News: डाक विभाग और आईपीपीबी की सुरक्षा पॉलिसी ने परिवार को दिया 10 लाख का सहारा
चंबा। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) की समूह दुर्घटना सुरक्षा पॉलिसी ने एक परिवार को मुश्किल समय में बड़ा सहारा दिया। अधीक्षक डाकघर राजीव गुरुंग ने रोहित कुमार पुत्र स्वर्गीय राकेश कुमार को 10,00,000 (दस लाख रुपये) का चेक प्रदान किया। बता दें कि राकेश कुमार का 21 जून 2025 को सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था। उनके परिवार ने 24 सितंबर 2025 को दावा शुरू किया और सभी आवश्यक दस्तावेज 20 नवंबर 2025 तक जमा किए। इसके एक माह के भीतर ही दावे का निपटान कर दिया गया जिससे परिवार को तुरंत आर्थिक मदद मिली। डाक विभाग के अधीक्षक राजीव गुरुंग ने कहा कि यह पॉलिसी आम नागरिकों को अत्यंत किफायती प्रीमियम पर व्यापक बीमा सुरक्षा देती है और दुर्घटना की स्थिति में परिवार को आर्थिक संबल प्रदान करती है। डाक विभाग चंबा मंडल आम जनता से आग्रह करता है कि इस प्रकार की किफायती बीमा योजनाओं से जुड़कर अपने और अपने परिवार को आकस्मिक जोखिमों से सुरक्षित करें। इस पॉलिसी के तहत परिवार को अचानक आने वाली परेशानियों में आर्थिक सहारा मिल सकता है।
#ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 19, 2025, 23:28 IST
Chamba News: डाक विभाग और आईपीपीबी की सुरक्षा पॉलिसी ने परिवार को दिया 10 लाख का सहारा #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
