Chandigarh News: अमृतसर में युद्ध नशे विरुद्ध अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत
अमृतसर। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे युद्ध नशे विरुद्ध अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत हलका राजासांसी के गांव बचीविंड से की गई। अभियान की अगुवाई हलका इंचार्ज सोनिया मान ने की। इस दौरान पंचायत सेक्रेटरी हरविंदर सिंह सरपंचों, पंचों और आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक 12 गांवों में पहुंचे और ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया। हरविंदर सिंह ने लोगों से अपील की कि नशा बेचने वालों और नशे के आदी व्यक्तियों की सूचना स्थानीय पुलिस थाने में दें। उन्होंने बताया कि नशे की गिरफ्त में आए युवाओं को सरकारी खर्च पर नशा छुड़ाओ केंद्रों में भर्ती कर इलाज कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह जागरूकता अभियान 23 जनवरी तक चलेगा, जिसके तहत कुल 83 गांवों को कवर किया जाएगा। हलका इंचार्ज सोनिया मान ने कहा कि नशा छोड़ने वाले युवाओं को सरकार की ओर से हर संभव सहायता और सरकारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। संवाद
#TheSecondPhaseOfTheWarAgainstDrugsCampaignBeginsInAmritsar. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 18:55 IST
Chandigarh News: अमृतसर में युद्ध नशे विरुद्ध अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत #TheSecondPhaseOfTheWarAgainstDrugsCampaignBeginsInAmritsar. #VaranasiLiveNews
