J K: मालगाड़ी में पंजाब से कश्मीर पहुंची 1,382 एमटी चावल की दूसरी खेप, रेल से सुरक्षित आपूर्ति सुनिश्चित
भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने रेलवे के माध्यम से पंजाब से कश्मीर के लिए 1,382 मीट्रिक टन चावल की दूसरी खेप भेजी है। इससे पहले एफसीआई ने दिसंबर में 21 कवर वैगनों में 1,384 टन खाद्यान्न भेजा था। यह मालवाहक ट्रेन वीरवार दोपहर को अनंतनाग के गुड्स टर्मिनल में पहुंची। यहां माल को उतारा गया है। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि रेल मार्ग से आवश्यक खाद्यान्न की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए यह खेप भेजी गई है। इससे क्षेत्र में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत निर्बाध आपूर्ति बनी रहेगी। रेल से परिवहन से न समय की बचत होने के साथ ही सड़क मार्ग पर निर्भरता कम हुई है। एफसीआई के अधिकारियों ने बताया कि आगामी दिनों में और खेपें भेजे जाने की संभावना है। इससे कश्मीर में खाद्यान्न की उपलब्धता स्थिर बनी रहेगी और आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी न होगी। इससे पहले 21 दिसंबर 2025 को पंजाब के फिरोजपुर डिवीजन से एफसीआई की खाद्यान्न मालगाड़ी अनंतनाग पहुंची थी। एफसीआई के डिविजनल मैनेजर केएन मीणा ने मालगाड़ी का स्वागत करते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग के बार-बार बंद होने के कारण पहले खाद्यान्न आपूर्ति में कई समस्याएं आती थीं लेकिन अब रेल सेवा से इस चुनौती का समाधान किया है। यह पहल कश्मीर के दूरदराज और दुर्गम इलाकों तक समय पर खाद्यान्न पहुंचाने में सहायक सिद्ध हो रही है। इससे उपभोक्ताओं और किसानों दोनों को लाभ मिल रहा है।
#CityStates #Srinagar #KashmirRiceConsignment #Fci #FromPunjabToKashmir #Anantnag #FreightTrain #SupplyToRemoteAreas #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2026, 13:01 IST
J K: मालगाड़ी में पंजाब से कश्मीर पहुंची 1,382 एमटी चावल की दूसरी खेप, रेल से सुरक्षित आपूर्ति सुनिश्चित #CityStates #Srinagar #KashmirRiceConsignment #Fci #FromPunjabToKashmir #Anantnag #FreightTrain #SupplyToRemoteAreas #VaranasiLiveNews
