Rohtak News: सर्वखाप पंचायत ने परिवार के लिए सरकारी नौकरी और एक करोड़ मुआवजा मांगा
रोहतक। पैरा पावर लिफ्टिंग के राष्ट्रीय खिलाड़ी रोहित धनखड़ हत्याकांड को लेकर शनिवार को जाट भवन में सर्वखाप पंचायत हुई। इसमें प्रदेश सरकार से मांग की गई की परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और एक करोड़ रुपये मुआवजा दिया जाए। साथ ही 16 दिसंबर तक सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। इस दौरान यह भी फैसला लिया गया कि गिरफ्तारी नहीं होने पर 11 सदस्यीय कमेटी मुख्यमंत्री से मिलकर केस की जांच भिवानी जिले से बाहर ट्रांसफर कराने की मांग करेगी। दोपहर 12 से ढाई बजे तक चली पंचायत में हरियाणा के अलावा यूपी और दिल्ली से भी खाप प्रतिनिधि शामिल हुए। छात्र नेता दीपक धनखड़ ने रोहित हत्याकांड का पूरा ब्योरा रखा। बताया कि कैसे एक खिलाड़ी की हत्या की गई। हुड्डा खाप के नेता ओमप्रकाश हुड्डा ने कहा कि खाप पूरी तरह से पंचायत के साथ है। पंचायत के दौरान धनखड़ खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणबीर धनखड़, प्रदेश अध्यक्ष समुंद्र धनखड़, धनखड़ खाप 12 के अध्यक्ष शमशेर, बुलंदशहर यूपी निवासी जगबीर सिंह धनखड़, दिल्ली निवासी आनंद सिंह धनखड़, बखेता के पूर्व सरपंच कृष्ण, तपा प्रधान रामकिशन मोखरा, हुमायूंपुर के पूर्व सरपंच संदीप ने भी अपनी बात रखी। साथ में सतीश धनखड़, दहिया खाप प्रधान सुरेंद्र दहिया, नांदल खाप से चंचल नांदल, हुड्डा खाप प्रवक्ता कृष्ण लाल हुड्डा, ओमप्रकाश नांदल व हर्ष छिक्कारा ने अपनी बात रखी। सर्वखाप पंचायत में चार प्रस्ताव पास- 16 दिसंबर तक सभी आरोपी गिरफ्तार किए जाएं नहीं तो केस भिवानी से बाहर ट्रांसफर किया जाए। - सर्वखाप पंचायत का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलकर कार्रवाई की मांग करेगा। - खिलाड़ी रोहित के परिवार को एक सरकारी नौकरी और एक करोड़ रुपये आर्थिक मदद दी जाए। - मांग पूरी न होने पर सर्वखाप पंचायत बुलाकर सरकार के खिलाफ सख्त निर्णय लिया जाएगा। 11 सदस्यीय कमेटी में शामिल सदस्यरणबीर धनखड़, राष्ट्रीय अध्यक्ष धनखड़ खाप।समुंद्र, प्रदेश अध्यक्ष, धनखड़ खाप संदीप, पूर्व सरपंच हुमायूंपुरदीपक धनखड़, छात्र नेतासतीश धनखड़, मृतक रोहित के चाचाबबलू, पूर्व सरपंच, हुमायूंपुरसुरेंद्र दहिया, पूर्व दहिया खाप प्रधानकृष्ण, पूर्व सरपंच, बखेता चंचल नांदल, बोहर नांदल खापकृष्णलाल हुड्डा, राष्ट्रीय प्रवक्ता हुड्डा खापसूबेदार दिलबाग सिंह, हुमायूंपुरराजेश, निवासी हुमायूंपुर पंचायत में निर्णय लिया गया है कि 16 दिसंबर तक सभी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो दोबारा सर्वखाप महापंचायत बुलाई जाएगी। इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। -ओमप्रमाश नांदल, प्रधान नांदल खाप।राजनीतिक दबाव में भिवानी पुलिस, केस को नया मोड़ दिया जा रहा : हर्ष छिक्कारा गोहाना से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हर्ष छिक्कारा ने पंचायत में कहा कि आज के युवाओं की कमी से खापों का पहले जैसा प्रभाव नहीं रहा क्योंकि युवा जरूरत पड़ने पर ही खापों की बात मानते हैं। सरकार व समय के आगे आज कुछ नहीं रह गया है। खापों को डीसी व एसपी के सामने जाना पड़ता है। पहले ऐसा नहीं था। पता चला है कि भिवानी पुलिस राजनीतिक दबाव में है। केस को नया मोड़ दिया जा रहा है। नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी में इतना समय लगा दिया गया। इससे जांच पर सवाल उठना लाजमी है। ..वर्जनरोहित हत्याकांड में भिवानी पुलिस की सीआईए टीम ने कर्नाटक के बंगलूरू में दबिश देकर नामजद आरोपी तरुण, वरुण व दीपक को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। -सुमित कुमार, एसपी, भिवानीडीजीपी ने सुबह ही डाली थी पोस्टउधर, डीजीपी ओपी सिंह ने शनिवार सुबह पंचायत शुरू होने से पहले ही पोस्ट डालकर आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना सार्वजनिक की थी। कामयाबी के लिए भिवानी की सीआईए पुलिस को बधाई भी दी थी।
#TheSarvKhapPanchayatDemandedAGovernmentJobForTheFamilyAndACompensationOfOneCroreRupees. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 14, 2025, 02:51 IST
Rohtak News: सर्वखाप पंचायत ने परिवार के लिए सरकारी नौकरी और एक करोड़ मुआवजा मांगा #TheSarvKhapPanchayatDemandedAGovernmentJobForTheFamilyAndACompensationOfOneCroreRupees. #VaranasiLiveNews
