Chandigarh News: सैलून मालिक ने दो बेटियों, पत्नी की गोली मारकर हत्या करने के बाद की खुदकुशी

-रात को मारी गोली, सुबह पड़ोसी को पता लगा, हर एंगल से जांच कर रही पुलिस----संवाद न्यूज एजेंसी फिरोजपुर। शहर के हरमन नगर में एक सैलून के मालिक ने बुधवार रात अपनी दो बेटियों (एक दस साल व दूसरी छह साल) व पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद को भी गोली मार कर खुदकुशी कर ली। सूचना मिलते ही एसएसपी भूपेंद्र सिंह सिद्धू पुलिस टीम संग वारदात स्थल पर पहुंचे। एसएसपी ने बताया कि वीरवार सुबह हरमन नगर निवासी अमनदीप सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह ने अपनी दो छोटी बेटियों (मनवीर कौर व प्रनीत कौर) और पत्नी जसवीर कौर की गोली मारकर हत्या कर दी। उसके बाद खुद को भी गोली मारकर जान दे दी। एसएसपी ने बताया कि अमनदीप के घर का दरवाजा बंद था। पड़ोसी कर्मजीत सिंह ने देखा कि सुबह बच्चे खेलने के लिए नहीं निकले और अमनदीप खुद भी बाहर नहीं निकला। उसने उनके घर का दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। उसने अन्य पड़ोसियों को बुलाया और दरवाजा किसी तरह खोला। अंदर देखा कि चारों मृत पड़े थे। सबकी मौत गोली लगने से ही हुई थी।अमनदीप के हाथ में पिस्तौल थी। एसएसपी ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालकर देखा जा रहा है कि क्या यह अमनदीप ने खुद सभी को गोली मारी है या फिर किसी व्यक्ति ने वारदात को अंजाम दिया है। प्रत्येक एंगल से जांच की जा रही है। फोरेंसिक टीम भी जांच कर रही है।घटना का कारण स्पष्ट नहींएसएसपी ने कहा कि गोली मारने के कारणों का पता नहीं चला है। पड़ोसी काबल सिंह ने बताया कि यह रात की घटना है लेकिन सुबह जब परिवार का कोई भी सदस्य साढ़े दस बजे तक भी बाहर नहीं निकला तब इस बात का पता चला। अमनदीप मिलनसार व्यक्ति था। ऐसा कदम क्यों उठाया इसका अभी पता नहीं चल सका।

#TheSalonOwnerCommittedSuicideAfterShootingAndKillingHisTwoDaughtersAndWife. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2026, 19:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chandigarh News: सैलून मालिक ने दो बेटियों, पत्नी की गोली मारकर हत्या करने के बाद की खुदकुशी #TheSalonOwnerCommittedSuicideAfterShootingAndKillingHisTwoDaughtersAndWife. #VaranasiLiveNews