Kangra News: राज्य शहीद स्मारक पर गूंजी 1971 के शूरवीरों की गाथा
धर्मशाला। ऐतिहासिक राज्य शहीद स्मारक धर्मशाला में सोमवार को विजय दिवस सैन्य सम्मान और देशभक्ति के जज्बे के साथ मनाया गया। वर्ष 1971 के युद्ध में भारतीय सैनिकों के अदम्य साहस और गौरवशाली इतिहास को याद करते हुए सेना के अधिकारियों, जिला प्रशासन और पूर्व सैनिकों ने बलिदानियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।समारोह में हेडक्वार्टर 9 कोर योल कैंट के ब्रिगेडियर विजय चाहर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर वीरगति को प्राप्त हुए सैनिकों को नमन किया। उनके साथ जिला प्रशासन की ओर से एडीसी विनय कुमार, एडीएम शिल्पी बेक्टा और एसडीएम मोहित रतन ने भी बलिदािनयों को श्रद्धा सुमन भेंट किए।ब्रिगेडियर विजय चाहर ने कहा कि 1971 के युद्ध में भारतीय सैनिकों ने जिस वीरता का परिचय देते हुए जीत दर्ज की थी, वह देश के लिए गौरव की बात है। उन्होंने युवा पीढ़ी का आह्वान करते हुए कहा कि उन्हें हमारे सैनिकों के बलिदान और अनुशासन से सीख लेनी चाहिए और देश की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। विजय दिवस के मौके पर शहीद स्मारक में आम नागरिकों के लिए भी शहीदों को श्रद्धा सुमन भेंट करने की विशेष व्यवस्था की गई थी। लोगों ने फूलों के माध्यम से अपने वीरों को याद किया। धर्मशाला के शहीद स्मारक में विजय दिवस शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए बिग्रेडियर विजय चाहर। संवा धर्मशाला के शहीद स्मारक में विजय दिवस शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए बिग्रेडियर विजय चाहर। संवा
#KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 16, 2025, 19:18 IST
Kangra News: राज्य शहीद स्मारक पर गूंजी 1971 के शूरवीरों की गाथा #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews
