Etah News: बारिश के कारण गिरी मकान की छत, 2 बालकों समेत 4 लोग दबे

एटा। घर के लोग बृहस्पतिवार को तड़के गहरी नींद में सो रहे थे। उसी समय बरसात के कारण पुराने मकान की छत भरभराकर गिर पड़ी। इसके कारण 2 बालकों सहित 4 लोग मलबे में दब गए। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद दबे हुए लोगों को बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां से हालत गंभीर देखते हुए सैफई रेफर कर दिया गया है।नदराला निवासी बल्लू खां ने बताया कि गांव के ही शाह आलम का कई वर्ष पुराना मकान बृहस्पतिवार को तड़के बरसात के कारण ढह गया। इसकी वजह से छत के मलबे में मेहरुन्निशा, राबिया के साथ ही 13 वर्षीय नाजिया और 11 वर्षीय तारिक भी दब गया। चीख-पुकार सुनकर गांव के अन्य लोग मौके पर पहुंचे और सब ने मिलकर कड़ी मशक्कत करते हुए मलबे में दबे हुए लोगों को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही एसडीएम अलीगंज जगमोहन गुप्ता और सीओ नितीश गर्ग के साथ ही तहसील के अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज पहुंचाया। यहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी की हालत को गंभीर देखते हुए सैफई रेफर कर दिया। एसडीएम जगमोहन गुप्ता ने बताया कि मकान गिरने से जो भी नुकसान हुआ है उसका आकलन कराया जा रहा है। शासन स्तर से जो भी आर्थिक मदद होगी वो जल्द से जल्द दिलाने का प्रयास किया जाएगा। गांवनदरालामें छत गिरने से कमरे के अंदरपड़ामलबा। संवाद

#TheRoofOfTheHouseCollapsedDueToRain #4PeopleIncluding2ChildrenWereBuried #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 14, 2025, 17:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Etah News: बारिश के कारण गिरी मकान की छत, 2 बालकों समेत 4 लोग दबे #TheRoofOfTheHouseCollapsedDueToRain #4PeopleIncluding2ChildrenWereBuried #VaranasiLiveNews