Faridabad News: विकास कार्यों से चमकेंगी सरूरपुर की सड़कें

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने किया सड़क निर्माण का शुभारंभ, लोगों को मिलेगी बेहतर आवागमन की सुविधा2.30 करोड़ रुपये की लागत से किए जाएंगे कार्यअमर उजाला ब्यूरो फरीदाबाद। गांव सरूरपुर में सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत कर दी गई है। निर्माण कार्य का उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री ने किया। मौके पर एनआईटी विधायक सतीश फागना भी मौजूद रहे। इस अवसर पर लगभग 2.30 लाख करोड़ रुपये की लागत से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का आरंभ किया गया है। इसके बाद सरूरपुर की सड़कें एकदम चमक उठेंगी। साथ ही लोगों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है। इसी कड़ी में आज गांव सरूरपुर में लगभग 50 लाख रुपये की लागत से गलियों और सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सरूरपुर से सोहना रोड तक लगभग 1.80 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली आरएमसी सड़क का निर्माण कार्य भी प्रारंभ किया गया है। इसके साथ ही यह सड़क 18 फुट चौड़ी आरएमसी रोड होगी, जिसके दोनों ओर 3.3 फुट की इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाई जाएंगी। इस प्रकार कुल मिलाकर 24 फुट चौड़ी आधुनिक सड़क का निर्माण किया जा रहा है, जिससे क्षेत्रवासियों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी।केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जीवन में गरीबी को केवल देखा नहीं, बल्कि स्वयं भोगा है, इसीलिए वे गरीबों की समस्याओं को भली-भांति समझते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पहले दिन से ही स्पष्ट किया था कि उनकी सरकार देश के गरीबों, वंचितों और जरूरतमंदों को समर्पित है।एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सतीश फागना ने कहा कि आज फरीदाबाद विकास के उस मार्ग पर अग्रसर है, जिसकी कल्पना कभी की जाती थी। उन्होंने कहा कि जितनी तेजी से विकास कार्य फरीदाबाद में हुए हैं, उतनी गति से किसी अन्य विधानसभा क्षेत्र में नहीं हुए। इस अवसर पर जिला परिषद मेंबर हरिंदर भड़ाना, सरपंच साजिद अहमद, पार्षद महेश सहित अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

#TheRoadsOfSarurpurWillShineWithDevelopmentWorks #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 07, 2025, 17:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Faridabad News: विकास कार्यों से चमकेंगी सरूरपुर की सड़कें #TheRoadsOfSarurpurWillShineWithDevelopmentWorks #VaranasiLiveNews