Mandi News: जोगिंद्रनगर शहर में सनातन धर्मसभा मंदिर की सड़क अनदेखी का शिकार
जोगिंद्रनगर (मंडी)। जोगिंद्रनगर शहर में सनातन धर्मसभा मंदिर की सड़क अनदेखी का शिकार हो गई है। गड्ढों में बदली सड़क पर आए दिन राहगीर और वाहन सवार हादसों का शिकार हो रहे हैं। बावजूद इसके जिम्मेदार सड़क के रखरखाव पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। महज 100 मीटर सड़क की इन अनदेखी पर धार्मिक संगठनों और व्यापार मंडल में रोष है।मुख्यमंत्री के समक्ष सड़क की दुर्दशा का मामला ध्यान में लाने की तैयारी के साथ संबंधित विभाग के खिलाफ धरने-प्रदर्शन की दोटूक चेतावनी भी देते हुए स्थानीय लोगों ने नगर परिषद, लोक निर्माण विभाग से इस सड़क के सुधार कार्य को पूरा करने का प्रस्ताव भी सौंपा है।मंदिर रोड की दुर्दशा पर कारोबारी विजय कुमार, अजय और सनातन धर्मसभा मंदिर के अध्यक्ष जुगल किशोर गुप्ता, सदस्य राज शर्मा ने बताया कि 1955 के दशक के ऐतिहासिक मंदिर और मंडी-पठानकोट हाईवे के अलावा सरकाघाट सड़क को जोड़ने वाली इस महत्वपूर्ण सड़क पर रोजाना सैकड़ों लोग आवागमन करते हैं। दो और चार पहिया वाहन चालकों के लिए यह सड़क राहत प्रदान करती है। बावजूद इसके जिम्मेदार इस सड़क के सुधार को लेकर बीते कई सालों से मौन हैं। गड्ढों में ठोकरें खाकर राहगीर भी चोटिल हो रहे हैं।उधर, नगर परिषद जोगिंद्रनगर के उपाध्यक्ष अजय धरवाल ने कहा कि सड़क का रखरखाव लोक निर्माण विभाग पर सुनिश्चित करता है। जिला प्रशासन से सड़क के सुधार के लिए बजट की मांग की जाएगी। वहीं, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जेपी नायक ने कहा कि मंदिर रोड की संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट ली जाएगी।शहर के मंदिर रोड की खस्ताहाल सड़क से कारोबारियों का कारोबार भी चौपट हो रहा है। आए दिन हादसे भी हो रहे हैं। बावजूद इसके विभागीय अधिकारी सड़क सुधार के कार्य पर असंवेदनशील बने हुए हैं।-अश्वनी सोनी, कारोबारी---बीते दिनों पैचवर्क के कार्य से सड़क के सुधार का प्रयास भी किया गया था लेकिन चंद घंटों में सड़क की हालत फिर से बिगड़ गई। अब सड़क पर बिखरी रेत-बजरी कारोबारियों और राहगीरों के लिए परेशानियों का सबब बन चुकी है।-रूपेश सेन, कारोबारी---रामलीला मैदान से सटे मंदिर रोड सार्वजनिक आयोजनों के लिए महत्वपूर्ण है। ऐसे में इस सड़क की दशा प्राथमिक आधार से सुधारनी चाहिए।-राजेश अरोड़ा, कारोबारी
#MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2026, 23:54 IST
Mandi News: जोगिंद्रनगर शहर में सनातन धर्मसभा मंदिर की सड़क अनदेखी का शिकार #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
