Una News: बेहड़ कांशी पुल के पास सड़क खस्ताहाल
बडूही (ऊना)। उपमंडल अंब के तहत बडूही–चकसराय सड़क पर बेहड़ कांशी पुल के पास सड़क पिछले चार महीनों से क्षतिग्रस्त है जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुल के एक ओर सड़क पर गहरा और बड़ा गड्ढा बन गया है जो हादसों का कारण बनता जा रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार लोक निर्माण विभाग द्वारा बार-बार मिट्टी डालकर अस्थायी रूप से लीपापोती की जा रही है। इस गड्ढे के कारण अब तक कई दोपहिया वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। खासकर रात के समय स्थिति और भी भयावह हो जाती है। वहीं चारपहिया वाहनों को भी यहां से गुजरते समय भारी झटके लगते हैं, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त होने का खतरा बना रहता है। इस मामले पर लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता अरुण वर्मा ने बताया कि समस्या विभाग के संज्ञान में है। सर्दियों के मौसम में टारिंग करने से सड़क के फिर से टूटने का खतरा रहता है। जैसे ही मौसम थोड़ा गर्म होगा। स्थायी समाधान करते हुए सड़क की मरम्मत कर दी जाएगी। इस पर स्थानीय लोगों ने अपने विचार इस प्रकार प्रकट किए। यह गड्ढा कम से कम तीन से चार महीने पुराना है। कई बार विभाग को सूचित किया गया लेकिन हर बार मिट्टी डालकर काम चलाया जा रहा है। दोपहिया वाहन चालक यहां रोज गिरते हैं। खस्ताहाल सड़क पर पत्थर होने से दोपहिया वाहन चालकों का संतुलन बिगड़ जाता है। -गुरदीप संधू, स्थानीय निवासी यह सड़क बडूही और आसपास के कई गांवों को जोड़ती है। स्कूल जाने वाले बच्चे, बुजुर्ग और मरीज इसी रास्ते से गुजरते हैं। विभाग की लापरवाही से लोगों की जान जोखिम में है। इस सड़क को तारकोल डालकर तुरंत पक्का किया जाए।-संदीप चौधरी, स्थानीय निवासी
#UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2025, 23:46 IST
Una News: बेहड़ कांशी पुल के पास सड़क खस्ताहाल #UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #VaranasiLiveNews
