Uttarkashi News: गैंडी वध रहा आकर्षण का केंद्र
भटवाड़ी। क्षेत्र और गांव की खुशहाली के लिए भटवाड़ी गांव में पांच दिवसीय पांडव नृत्य का आयोजन किया गया। ग्रामीणों ने देव डोलियाें और पांडव पश्वों से गांव की खुशहाली की कामना की। अंतिम दिन गैंडी वध ग्रामीणों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। भटवाड़ी गांव में बीते पांच दिनों से पांडव नृत्य का आयोजन किया जा रहा था। पहले दिन ग्रामीण गांव की थात पर एकत्रित हुए। रविवार को अंतिम गांव के आराध्य समेश्वर देवता की अगुवाई में ग्रामीण और पांडव पश्वा ने भाष्करेश्वर प्रयाग में गंगा स्नान किया। मालगुजार सुबोध रतूड़ी ने बताया कि भटवाड़ी गांव में हर वर्ष की भांति इस बार भी पांच दिवसीय पांडव नृत्य का आयोजन किया गया। इस मौके पर मालगुजार सुबोध रतूड़ी, प्रधान विवेक नौटियाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य आसिता नौटियाल, संतोषी रतूड़ी, राजकेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, घनानंद नौटियाल, कामेश्वर प्रसाद, राघवानंद नौटियाल आदि मौजूद रहे। संवाद
#TheRhinoKillingWasTheCenterOfAttraction. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2026, 18:31 IST
Uttarkashi News: गैंडी वध रहा आकर्षण का केंद्र #TheRhinoKillingWasTheCenterOfAttraction. #VaranasiLiveNews
