Kotdwar News: फिर अतिक्रमण और बसों की मनमानी से लगा जाम

कोटद्वार। शहर को जाम से मुक्त करने की कवायद अब खुद जाम की वजह बनने लगी है। तीलू रौतेली चौक पर यातायात पुलिस ने जिन ठेलियों को हटाकर पैदल पथ बनाया था, अब उनके बाहर फिर से ठेलियां सजने लगी हैं। साथ ही, रोडवेज चालकों की लापरवाही से व्यवस्था बेपटरी हो गई है। प्रशासन ने तीलू रौतेली चौक से रेलवे स्टेशन और झंडा चौक से हनुमान मंदिर मार्ग को वन-वे कर अतिक्रमण हटाया था लेकिन कुछ ही दिनों में स्थिति जस की तस हो गई। बृहस्पतिवार को यूपी परिवहन की बस पैदल पथ के बाहर खड़ी रही जिससे पीछे आ रही जीएमओयू की बस को जगह नहीं मिली और सड़क के बीचों-बीच जाम लग गया। इस दौरान राहगीर और दोपहिया वाहन फंसे रहे, जिसे बाद में पुलिस ने बस हटवाकर सुचारू कराया। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे हालात दिन में कई बार बन रहे हैं। संवाद

#TheResultingTrafficJamWasCausedByEncroachmentAndTheErraticBehaviorOfBuses. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2026, 19:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kotdwar News: फिर अतिक्रमण और बसों की मनमानी से लगा जाम #TheResultingTrafficJamWasCausedByEncroachmentAndTheErraticBehaviorOfBuses. #VaranasiLiveNews