Gurugram News: आरडब्ल्यूए को सौंपी जाए सफाई की जिम्मेदारी

गुरुग्राम। आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों ने नगर निगम से मांग की है कि सेक्टरों में सफाई की जिम्मेदारी आरडब्ल्यूए को सौंपी जाए। उनका कहना है कि निगम के सफाई ठेकेदार ठीक से सफाई नहीं कराते हैं। सेक्टर-41 स्थित शक्तिपीठ मंदिर में यूनाइटेड गुरुग्राम आरडब्ल्यूए एसोसिएशन की बैठक की अध्यक्षता सेक्टर-56 के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष हरीश यादव ने की। इस कार्यक्रम में करीब 50 आरडब्ल्यूए प्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम में सभी ने यह तय किया कि हरियाणा सरकार से मांग की जाएगी कि सेक्टरों में सफाई की जिम्मेदारी आरडब्ल्यूए को सौंपी जाए और इसके लिए नगर निगम आरडब्ल्यूए को राशि निर्गत करे। कार्यक्रम में सीवेज ब्लॉकेज, डिसिल्टिंग, ड्रेनेज सिस्टम, पेड़ों की ट्रिमिंग, सड़कों की मरम्मत जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की गई। संवाद

#TheResponsibilityOfCleaningShouldBeHandedOverToRWAs. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2026, 18:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram News: आरडब्ल्यूए को सौंपी जाए सफाई की जिम्मेदारी #TheResponsibilityOfCleaningShouldBeHandedOverToRWAs. #VaranasiLiveNews