नए साल में धरातल पर उतरेगा सहकार से समृद्धि का संकल्प : डॉ. धन सिंह
किसानों, श्रमिकों और युवाओं को मिलेगा प्रोत्साहन, मजबूत होगी आर्थिकीतीन माह के भीतर सहकारी बैंकों में होगी 177 पदों पर भर्ती अमर उजाला ब्यूरो देहरादून। नए साल में धरातल पर उतरेगा सहकार से समृद्धि का संकल्प। यह कहना है सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सहकारिता को किसानों, श्रमिकों, कारीगरों एवं युवाओं के आर्थिक सशक्तीकरण का प्रभावी माध्यम बनाने के लिए व्यापक और बहुआयामी कार्ययोजनाओं पर काम कर रही है। सहकारिता मंत्री ने कहा कि ग्रामसभा स्तर पर सहकारी समितियों की स्थापना कर हर वर्ग को सहकारिता से जोड़ने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे। सहकारिता के विस्तार से किसानों, काश्तकारों, स्वयं सहायता समूहों, श्रमिकों एवं छोटे उद्यमियों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराया जाएगा। सहकारिता मंत्री के मुताबिक प्रदेश में सहकारिता के दायरे को व्यापक बनाने एवं आम जनता को सहकारी आंदोलन से जोड़ने के लिए राष्ट्रीय सहकारिता नीति-2025 की तर्ज पर राज्य सहकारिता नीति तैयार की जाएगी। क्षेत्र में युवाओं को करियर एवं शोध के अवसर उपलब्ध कराने एवं आम लोगों तक सहकारिता की पहुंच बढ़ाने के उद्देश्य से सहकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से स्थापित त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय के तहत उत्तराखंड राज्य में पीएमयू (प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट) की स्थापना की जाएगी।सहकारी बैंकों व समितियों में होगी व्यापक भर्तीराज्य एवं जिला सहकारी बैंकों में तीन माह के भीतर वर्ग-एक, वर्ग-दो एवं वर्ग-तीन के कुल 177 खाली पदों पर आईबीपीएस के माध्यम से पूर्ण पारदर्शिता के साथ भर्ती की जाएगी। इसके अलावा पैक्स सचिवों की नियुक्ति के लिए कैडर नियमावली में संशोधन कर 350 सचिवों की नियुक्ति की जाएगी, जिनका चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से पारदर्शी ढंग से किया जाएगा।-------शीर्ष सहकारी संस्थाओं में होंगे निर्वाचनदेहरादून। सहकारिता विभाग के तहत सहकारी समितियों के चुनाव हो चुके हैं। राज्य सरकार के 30 प्रतिशत महिला प्रतिनिधित्व के निर्णय के बाद पहली बार सहकारी समितियों में महिलाओं की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित हुई है। कुल 668 समितियों में से 280 से अधिक समितियों में महिलाएं अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुई हैं। शीघ्र ही केन्द्रीय एवं शीर्ष सहकारी समितियों में भी चुनाव कराए जाएंगे।
#TheResolutionOf'ProsperityThroughCooperation'WillBeImplementedInTheNewYear:Dr.DhanSingh #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2026, 19:44 IST
नए साल में धरातल पर उतरेगा सहकार से समृद्धि का संकल्प : डॉ. धन सिंह #TheResolutionOf'ProsperityThroughCooperation'WillBeImplementedInTheNewYear:Dr.DhanSingh #VaranasiLiveNews
