Kangra News: 20 दिन बाद भी नहीं आई चावल के सैंपल की रिपोर्ट

विभाग ने दिसंबर माह को खनियारा गोदाम से भरे थे चावल के सैंपल अब दोबारा भरे सैंपल भरने की प्रक्रिया ने खड़े किए सवाल संवाद न्यूज एजेंसीधर्मशाला। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की ओर से पिछले माह भरे गए चावल के सैंपलों की रिपोर्ट 20 दिन बाद भी नहीं आई है। विभाग ने 22 दिसंबर को धर्मशाला के खनियारा गोदाम से चावलों की गुणवत्ता पर सवाल उठने के बाद सैंपल भरे थे। सैंपलों को शिमला लैब में जांच के लिए भेजा गया था। विभाग ने इन सैंपलों की रिपोर्ट 15 दिन के भीतर आने का दावा किया था, लेकिन अभी तक पहली रिपोर्ट आई नहीं और अब ऐसे में एक बार फिर से उसी गोदाम से दोबारा दो सैंपल भरे गए हैं। विभाग का कहना है कि रिपोर्ट के अनुसार ही चावलों को बदलने और न बदलने की प्रक्रिया की जानी थी, लेकिन अभी तक सैंपलों की रिपोर्ट नहीं आई है। इससे गोदाम में रखे राशन पर सवाल पैदा हो गए हैं। सैंपल भेजने के बाद भी उसी गोदाम से चावलों की सप्लाई की जा रही थी और लोगों की सेहत के साथ भी खिलवाड़ हो रहा है। जबकि कुछ डिपो संचालकों का कहना भी है कि चावलों की गुणवत्ता देखने में थोड़ी खराब लग रही है। इससे लोग भी शिकायत कर रहे हैं।खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की ओर से बीते दिन फिर भरे हुए चावल के दो सैंपल को सोमवार को शिमला भेजे जाना हैं। सैंपलों की रिपोर्ट के आने के लिए फिर से उपभोक्ताओं को 15 से 20 दिन या इससे ज्यादा भी समय का इंतजार करना पड़ सकता है। रिपोर्ट आने के बाद ही विभाग की ओर से उचित मूल्यों की दुकानों में रखे गए चावलों को बदला जाना है। कोट्सखनियारा से भरे गए सैंपलों की रिपोर्ट जल्द ही आ जाएगी। जबकि शुक्रवार को भरे गए दो सैंपल को सोमवार को शिमला में जांच के लिए लैब में भेजे जाएंगे।- पुरुषोत्तम सिंह, जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले कांगड़ा

#TheReportOfTheRiceSampleHasNotComeEvenAfter20Days. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2026, 18:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: 20 दिन बाद भी नहीं आई चावल के सैंपल की रिपोर्ट #TheReportOfTheRiceSampleHasNotComeEvenAfter20Days. #VaranasiLiveNews