पार्टी की असली ताकत उसके कार्यकर्ता : भाजपा

अंब में चिंतपूर्णी भाजपा मंडल की बैठक में भविष्य की रणनीति पर गहन मंथन संवाद न्यूज एजेंसीअंब (ऊना)। नगर पंचायत अंब के एक निजी होटल में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के चिंतपूर्णी मंडल की विशेष सांगठनिक बैठक संपन्न हुई। इसमें संगठन की मजबूती और भविष्य की रणनीतियों पर गहन मंथन किया गया। बैठक की संयुक्त अध्यक्षता चिंतपूर्णी के मंडल अध्यक्ष कृपाल सिंह और विनय शर्मा ने की। भाजपा के प्रदेश सह-प्रभारी संजय टंडन और संगठन मंत्री सिद्धार्थन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और कार्यकर्ताओं में नया उत्साह भरने का काम किया। बैठक में वक्ताओं ने पार्टी की असली ताकत उसके कार्यकर्ताओं में बताया और बूथ स्तर तक संगठन को और अधिक सक्रिय बनाने पर जोर दिया।नेताओं ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और पार्टी की जनहितैषी नीतियों को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करें। जिला अध्यक्ष शाम मिन्हास और पूर्व विधायक बलबीर सिंह सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने सांगठनिक विषयों पर चर्चा करते हुए भविष्य के कार्यक्रमों की रूपरेखा साझा की। बैठक में जिला प्रभारी रश्मिधर सूद, पूर्व प्रत्याशी बलबीर चौधरी, रमेश चौधरी, प्रदेश सदस्य शंभु गोस्वामी, राज कुमार धनोतिया, जयदेव खट्टा, इंदु धीमान, सुशील कलिया, मीडिया प्रभारी विवेक शर्मा और सोशल मीडिया संयोजक संजीव कुमार सहित कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे। उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने संगठन को और प्रभावी बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई।

#TheRealStrengthOfThePartyIsItsWorkers:BJP #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2026, 18:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पार्टी की असली ताकत उसके कार्यकर्ता : भाजपा #TheRealStrengthOfThePartyIsItsWorkers:BJP #VaranasiLiveNews