Meerut News: रैली का मवाना पहुंचने पर किया स्वागत

मवाना। हस्तिनापुर कस्बे के श्री मालीपुर गोआश्रय स्थल पर गौ सेवा परिवार द्वारा गाय को राष्ट्र माता घोषित करने की मांग को लेकर हिंदू संगठनों से जुड़े हजारों कार्यकर्ता द्वारा निकाली गई रैली का मवाना पहुंचने पर स्वागत किया गया। उल्लेखनीय है कि गो सेवा परिवार द्वारा हस्तिनापुर की मालीपुर गो आश्रम स्थल पर गाय को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने के लिए विभिन्न जिलों से आए कार्यकर्ताओं ने गाय का संरक्षण, हत्या पर रोक और उन्हें राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक माने जाने की मांग को लेकर बाइक, कार और अन्य माध्यमों रैली निकाली। रैली हस्तिनापुर से चलकर शाम के समय मवाना पहुंची। चौहान चौक सहित कई स्थानों पर उसका स्वागत किया गया। संवाद

#TheRallyWasWelcomedOnReachingMawana. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 14, 2025, 18:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: रैली का मवाना पहुंचने पर किया स्वागत #TheRallyWasWelcomedOnReachingMawana. #VaranasiLiveNews