रिलीज से पहले द राजा साब को लेकर क्यों हुआ हंगामा? थिएटर के बाहर बेकाबू हुई फैंस भीड़; देखें वायरल वीडियो
आज सिनेमाघरों में साउथ फिल्मों के स्टार प्रभास की फिल्म द राजा साब रिलीज हो रही है। लेकिन गुरुवार रात भी कुछ स्पेशल शो होने थे लेकिन हैदराबाद थिएटर में ऐसा कंफ्यूजन हुआ कि फैंस नाराज हो गए। थिएटर के बाहर फैंस ने जमकर हंगामा किया, भीड़ बेकाबू तक हो गई। इस वजह से सिनेमाघरों ने फैंस को सपोर्ट को करने की बजाय अलग ही राह पकड़ ली। जानिए, क्या है ये पूरा मामला स्पेशल शो में क्यों आई दिक्कत द राजा साब की रिलीज से पहले टिकट कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी। ऐसे में मेकर्स ने टिकट बढ़ोतरी और फिल्म के प्रीमियर से जुड़ी सभी परमिशन ली थी। यही वजह है कि कई जगह इस फिल्म के स्पेशल शो होने वाले थे। जिससे प्रभास के फैंस काफी खुश थे। लेकिन गुरुवार रात स्थिति बिल्कुल अलग हो गई। हैदराबाद के कुछ थिएटर तक टिकट बढ़ोतरी को लेकर सरकारी ऑर्डर पहुंचने में देरी हुई, जिस कारण फिल्म राजा साब के प्रीमियर को लेकर दिक्कत आने लगी। इस बात से फैंस नाराज हुए। फैंस ने किया खूब हंगामा द राजा साब के प्रीमियर शो की स्क्रीनिंग में देरी से फैंस बुरी तरह नाराज हुए, यह गुस्सा सिनेमाघरों के मैनेजमेंट पर उतरा। भारी संख्या में फैंस थिएटर में घुस गए। सिनेमाघरों से जल्द से जल्द फिल्म का स्पेशल शो लगाने की मांग करने लगे। कुछ लोगों ने धरना तक दिया।यह सभी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। Motham Damage chesaru kada ra ma Hero Cinema ni @MythriRelease 🤧💔#Prabhas #TheRajaSaab pic.twitter.com/m3pcV41e1hmdash; Hari SaaHo (@HariSaaho19) January 8, 2026 Mythri theatre ni damge chesi mingandra pic.twitter.com/hXdPfPIPeCmdash; Troll PRABHAS Haters ™ (@TPHOffl) January 8, 2026 सिनेमाघरों ने कैंसिल किए प्रभास की फिल्म के शो हैदराबाद के एक थिएटर में तो हालात काफी खराब हुए। फैंस की भीड़ ने खूब हंगामा किया। आखिरी में रात को प्रीमियर शो के लिए बुकिंग खोल दी गई लेकिन यहां भी टिकटों कीमतों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं थी। ऐसे में फैंस को समझ नहीं आया कि हैदराबाद में द राजा साब का पहला शो होगा या नहीं। वहीं कुछ सिंगल स्क्रीन थिएटरों के अंदर जब फैंस बेकाबू हो गए तो फिल्म के शो कैंसिल कर दिए गए।
#SouthCinema #National #TheRajaSaab #TheRajaSaabPrabhas #Prabhas #TheRajaSaabHyderabadShow #TheRajaSaabSouthMovie #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2026, 08:30 IST
रिलीज से पहले द राजा साब को लेकर क्यों हुआ हंगामा? थिएटर के बाहर बेकाबू हुई फैंस भीड़; देखें वायरल वीडियो #SouthCinema #National #TheRajaSaab #TheRajaSaabPrabhas #Prabhas #TheRajaSaabHyderabadShow #TheRajaSaabSouthMovie #VaranasiLiveNews
