'द राजा साब' के इवेंट में प्रभास ने की संजय दत्त की तारीफ, बोले- उन्हें स्क्रीन पर देखकर खुद को भूल गए
साउथ और बॉलीवुड के मेल से बनी पैन-इंडिया फिल्मों का दौर लगातार मजबूत होता जा रहा है। इसी कड़ी में आने वाली बहुप्रतीक्षित हॉरर-फैंटेसी फिल्म द राजा साब को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। हैदराबाद में हुए फिल्म के प्री-रिलीज इवेंट में सुपरस्टार प्रभास ने न सिर्फ फिल्म को लेकर बात की, बल्कि दिग्गज अभिनेता संजय दत्त की खुलकर तारीफ भी की। डबिंग के दौरान दिखा संजय दत्त का जादू इवेंट के दौरान प्रभास ने बताया कि जब वह फिल्म के डबिंग सेशन में संजय दत्त के सीन देख रहे थे, तो वह खुद को भूल गए। प्रभास के मुताबिक, संजय दत्त का स्क्रीन प्रेजेंस इतना प्रभावशाली है कि कैमरा जब उन पर जाता है, तो बाकी सब कुछ पीछे छूट जाता है। उनका कहना था कि क्लोज-अप शॉट्स में संजय दत्त स्क्रीन को पूरी तरह अपने नाम कर लेते हैं। #Prabhas on Sanjay Dutt sirs performance 😂😂❤️❤️#TheRajaSaab pic.twitter.com/XQeNM5Prr8mdash; The RajaSaab (@rajasaabmovie) December 27, 2025 यह खबर भी पढ़ें:Brigitte Bardot Death:फ्रेंच की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस का हुआ निधन, फिल्मों में आने का परिवार ने किया था विरोध ट्रेलर ने बढ़ाई फिल्म को लेकर उत्सुकता द राजा साब का ट्रेलर पहले ही दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन चुका है। ट्रेलर की शुरुआत रहस्य और सस्पेंस से भरे माहौल के साथ होती है, जहां प्रभास का किरदार एक अनोखी परिस्थिति में फंसा नजर आता है। कहानी में सम्मोहन, रहस्य और रोमांस का मिश्रण दिखाया गया है, जो इसे पारंपरिक हॉरर फिल्मों से अलग बनाता है। ट्रेलर में प्रभास के साथ तीन अभिनेत्रियों की झलक भी देखने को मिली। मजबूत स्टारकास्ट बनी ताकत फिल्म की सबसे बड़ी खासियत इसकी दमदार स्टारकास्ट है। प्रभास और संजय दत्त के अलावा बोमन ईरानी, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। हर कलाकार अपने किरदार में एक अलग रंग भरता दिखाई देता है, जिससे फिल्म का कैनवास और भी बड़ा हो जाता है। निर्देशक और कहानी पर टिकी उम्मीदें द राजा साब का निर्देशन मारुति ने किया है, जो अपनी अलग तरह की कहानी कहने की शैली के लिए जाने जाते हैं। हॉरर और फैंटेसी के साथ मसाला एंटरटेनमेंट को जोड़ना आसान नहीं होता, लेकिन फिल्म की टीम को लेकर यह भरोसा जताया जा रहा है कि दर्शकों को एक नया अनुभव मिलेगा। पैन-इंडिया रिलीज पर टिकी नजरें यह फिल्म हिंदी के साथ-साथ तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज होने जा रही है। जनवरी 2026 में होने वाली रिलीज को लेकर ट्रेड एक्सपर्ट्स मानते हैं कि फिल्म ओपनिंग डे पर बड़ा कलेक्शन कर सकती है। प्रभास और संजय दत्त की जोड़ी पहली बार इस अंदाज में दिखेगी, यही वजह है कि द राजा साब को लेकर उम्मीदें काफी ऊंची हैं।
#SouthCinema #National #TheRajasaabMovie #PrabhasSanjayDutt #PrabhasPraisesSanjayDutt #TheRajasaabPreReleaseEvent #PrabhasUpcomingFilm #SanjayDuttNewMovie #HorrorFantasyFilmIndia #PanIndiaMovie2026 #TheRajasaabTrailer #PrabhasScreenPresence #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2025, 17:12 IST
'द राजा साब' के इवेंट में प्रभास ने की संजय दत्त की तारीफ, बोले- उन्हें स्क्रीन पर देखकर खुद को भूल गए #SouthCinema #National #TheRajasaabMovie #PrabhasSanjayDutt #PrabhasPraisesSanjayDutt #TheRajasaabPreReleaseEvent #PrabhasUpcomingFilm #SanjayDuttNewMovie #HorrorFantasyFilmIndia #PanIndiaMovie2026 #TheRajasaabTrailer #PrabhasScreenPresence #VaranasiLiveNews
