Rohtak News: नशे पर अंकुश के लिए बैठक के बाद डाला छापा
कलानौर। कलानौर थाना प्रभारी सतपाल सिंह की अध्यक्षता में पुलिस स्टेशन में शनिवार को सरपंचों के साथ बैठक की गई। इसका उद्देश्य क्षेत्र में बढ़ते नशे पर अंकुश लगाना और नशामुक्त समाज के लिए सामूहिक प्रयास करना रहा। थाना प्रभारी ने सरपंचों से कहा कि नशे के खिलाफ लड़ाई केवल पुलिस के बूते संभव नहीं है। इसके लिए गांव स्तर पर जन भागीदारी जरूरी है। उन्होंने सरपंचों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने गांवों में युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए जागरूकता अभियान चलाएं।सरपंच भगत सिंह निगाना, कश्मीरी देवी, चुन्नी लाल सांगाहेड़ा, सुंदर लाल आंवल, रविंद्र सेंपल ने पूरा सहयोग करने की बात कही। सरपंचों ने गांवों में निगरानी बढ़ाने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस तक पहुंचाने की बात कही।इसी क्रम में कलानौर थाना पुलिस टीम ने वार्ड नंबर 9 जिंदरान रोड स्थित एक कॉलोनी में अवैध नशा तस्करी के खिलाफ छापा डाला। पुलिस की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया।
#TheRaidWasConductedAfterAMeetingToCurbDrugTrafficking. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 14, 2025, 02:50 IST
Rohtak News: नशे पर अंकुश के लिए बैठक के बाद डाला छापा #TheRaidWasConductedAfterAMeetingToCurbDrugTrafficking. #VaranasiLiveNews
