Firozabad News: विधानसभा मतदाता सूची का छह जनवरी को होगा अनंतिम प्रकाशन
- छह जनवरी से 27 फरवरी तक नोटिस एवं आपत्तियों का किया जाएगा निस्तारण फिरोजाबाद। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा निर्वाचक नामावली के प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम में एक बार फिर से बदलाव कर दिया गया है। मतदाता सूची का अनन्तिम प्रकाशन छह जनवरी 2026 को किया जाएगा। छह जनवरी से लेकर छह फरवरी 2025 तक आपत्तियों का दर्ज कराया जा सकेगा। जबकि छह जनवरी से लेकर 27 फरवरी तक मतदाताओं को जारी किए जाने वाले नोटिसों का निस्तारण किया जा सकेगा। सूची का फाइनल प्रकाशन तीन मार्च को किया जाएगा। विधानसभा निर्वाचक नामावली के सघन पुनरीक्षण अभियान के तहत ड्राफ्ट प्रकाशन छह जनवरी 2026 को किया जाएगा। मतदाता सूची पर खुद आपत्ति को छह जनवरी से लेकर छह फरवरी 2026 तक इस सूची पर आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। जबकि जिन मतदाताओं के नाम 2003 की मतदाता सूची में नहीं मिले हैं ऐसे करीब एक लाख 40 हजार मतदाताओं को नोटिस जारी करने के साथ उनका निस्तारण किए जाने की कार्रवाई छह जनवरी से लेकर 27 फरवरी तक किया जा सकेगा। जबकि इसका फाइनल प्रकाशन तीन मार्च को किया जाएगा। ताकि मतदाता सूची को पुरी तरह से दुरुस्त किया जा सके।संवाद
#TheProvisionalPublicationOfTheAssemblyVoterListWillBeOnJanuary6. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2025, 19:54 IST
Firozabad News: विधानसभा मतदाता सूची का छह जनवरी को होगा अनंतिम प्रकाशन #TheProvisionalPublicationOfTheAssemblyVoterListWillBeOnJanuary6. #VaranasiLiveNews
