Mandi News: मंडी शहर से तारों का जाल हटाने की प्रक्रिया शुरू
मंडी। मंडी शहर में बिछे तारों के जाल से शीघ्र ही निजात मिलेगी। वीरवार को दूरसंचार निगम मंडी ने अनावश्यक तारों को हटाने का काम शुरू कर दिया है। शुरुआती तौर पर महाजन बाजार गली से शुरूआत की गई है। तारों के हटने से बिजली के खंभों व लोगों के घरों पर स्टे की गई तारों से बोझ कम होगा। वहीं, उत्पाती बंदरों के सुगम रास्ते भी बंद हो जाएंगे। नववर्ष से शुरू की गई दूरसंचार निगम की इस पहल का शहरवासियों ने स्वागत किया है। पूर्व में नगर निगम ने दूरसंचार निगम, केबल ऑपरेटरों व बिजली बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक कर अनावश्यक तारों को हटाने पर चर्चा की थी। मंडी शहर में पिछले 25-30 सालों से बिना उपयोग से लटकी तारों को हटाने के लिए दूरसंचार निगम से अधिकृत महाराष्ट्रा इंटरप्राइज के कर्मचारी इस कार्य को कर रहे हैं, जो शहर भर में करीब 1200 मीटर अनावश्यक तारों को 20 दिन में हटाएंगे। बाद में इन तारों को तार फैक्टरी ले जाकर रिसाइकिल कर नए रूप में तैयार किया जाएगा। वहीं कम ऊंचाई वाली उपयोगी तारों को ऊंचाई पर बांधा जाएगा।
#MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 02, 2026, 00:03 IST
Mandi News: मंडी शहर से तारों का जाल हटाने की प्रक्रिया शुरू #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
