Delhi: पुजारी करता था भेदभाव तो बना ली हत्या की योजना, आरोपी का खुलासा, पंडित के न मिलने पर पत्नी का किया कत्ल

राजधानी दिल्ली में मानसरोवर पार्क इलाके के ज्वाला जी मंदिर परिसर में घुसकर पंडित की पत्नी की हत्या करने की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। कुसुम शर्मा (48) की हत्या में पुलिस ने पड़ोस में रहने वाले आंचल सक्सेना (33) को गिरफ्तार किया था। आंचल ने पूछताछ में मंदिर के पुजारी महेश चंद शर्मा व उनके परिवार पर भेदभाव के आरोप लगाए हैं। आरोपी का दावा है कि वह मां व बाकी परिजनों के साथ नियमित रूप से मंदिर जाता है। मंदिर परिसर में पुजारी व उसका परिवार उनसे अच्छा बर्ताव नहीं करते थे। इस बात से उसको तकलीफ होती थी। आरोपी के अनुसार कई बार उसकी मां के साथ बुरा व्यवहार किया गया। यह बात आंचल सक्सेना को बर्दाश्त नहीं हुई और उसने पुजारी की हत्या करने की योजना बना ली। आरोपी गंडासा लेकर मंदिर परिसर में पहुंचा। उसने वहां पहुंचकर पुजारी के बारे में पूछा। उनके न होने पर आरोपी ने उनकी पत्नी की हत्या कर दी। बाद में आरोपी भाग गया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की जांच के बाद आरोपी की पहचान कर रविवार देर शाम उसे क्षेत्र से दबोच लिया। उसके पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया गंडासा भी बरामद कर लिया गया है। शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने बताया कि आरोपी आंचल सक्सेना एमए पास है। फिलहाल वह प्राइवेट नौकरी कर रहा है। पूछताछ के दौरान उसने खराब बर्ताव को ही कारण बताया है। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। आरोपी का दावा है कि उसने अकेला ही वारदात को अंजाम दिया। रविवार को की थी पुजारी की पत्नी की हत्या कुसुम परिवार के साथ मानसरोवर पार्क इलाके में रहती थीं। इनके परिवार में पति महेश चंद शर्मा के अलावा बेटा सचिन और दो बेटी चीनू और गौरी हैं। महेश पिछले करीब 36 सालसे राम नगर और मानसरोवर पार्क के पास मौजूद ज्वाला जी मंदिर में पुजारी हैं। रविवार सुबह करीब 5 बजे महेश ने मंदिर खोला था। इस बीच सुबह करीब 11:15 बजे वह किसी काम से मंदिर से चले गए। महेश के जाते ही मंदिर से चंद कदमों की दूरी पर रहने वाली इनकी पत्नी कुसुम शर्मा वहां गईं। अभी उनको आए हुए कुछ ही देर हुई थी कि आरोपी पुजारी के बारे में पूछते हुए मंदिर में दाखिल हुआ। श्रद्धालुओं ने पुजारी के बाहर जाने की बात बताई और कहा कि उनकी पत्नी वहां मौजूद हैं। आंचल सक्सेना अंदर आया और कुसुम से पूछताछ के बाद उन पर गंडासे से हमला कर दिया। उनके सिर, हाथों व अन्य हिस्सों में कई वार किए। एक अन्य महिला बीना ने उनको बचाने का प्रयास किया तो आरोपी ने उन पर भी हमला कर दिया। बाद में आरोपी भाग गया। छानबीन के बाद पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया।

#CityStates #Delhi #DelhiNcr #DelhiNews #DelhiPolice #DelhiCrime #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 16, 2025, 07:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi: पुजारी करता था भेदभाव तो बना ली हत्या की योजना, आरोपी का खुलासा, पंडित के न मिलने पर पत्नी का किया कत्ल #CityStates #Delhi #DelhiNcr #DelhiNews #DelhiPolice #DelhiCrime #VaranasiLiveNews