Ludhiana News: दशम पिता का प्रकाश पर्व श्रद्धा, भक्ति और भव्यता के साथ मनाया

अमृतसर। खालसा पंथ के संस्थापक दशम पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह महाराज का प्रकाश पर्व शनिवार को पूरे श्रद्धा, सम्मान और धार्मिक मर्यादा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर श्री हरिमंदिर साहिब में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु शामिल हुए और सरबत के भले के लिए अरदास की। महिलाएं, बच्चे और संगत सभी अपने श्रद्धा भाव के साथ उपस्थित रहे।इस पर्व का विशेष महत्व इसलिए है क्योंकि इसी समय गुरु साहिब के चारों साहिबजादे—बाबा अजीत सिंह जी, बाबा जु्झार सिंह जी, बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी—का शहादत दिवस भी आता है। कम उम्र में साहिबजादों ने अत्याचार और अन्याय के सामने अडिग रहकर यह सिद्ध कर दिया कि धर्म, सत्य और मानवता के लिए बलिदान सर्वोपरि है। श्रद्धालुओं ने साहिबजादों को याद कर नमन किया और उनके अदम्य साहस से प्रेरणा ली।हरिमंदिर साहिब में भव्य सजावट और कीर्तनश्री हरिमंदिर साहिब में इस अवसर पर भव्य जलो, रत्न- और सोने-चांदी के आभूषण, हीरे-जवाहरात से सजे छत्र प्रदर्शित किए गए। हजूरी रागी जत्थों ने गुरबाणी कीर्तन कर वातावरण को भक्ति और श्रद्धा से भर दिया। हजूरी रागी भाई जु्झार सिंह ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी का संघर्ष किसी धर्म या समुदाय के खिलाफ नहीं था, बल्कि उनका उद्देश्य अन्याय और जुल्म के खिलाफ लड़ना और मानवता की रक्षा करना था।दीपमाला और शांतिपूर्ण आयोजनइस वर्ष प्रकाश पर्व पर साहिबजादों की शहादत को ध्यान में रखते हुए आतिशबाजी नहीं की गई। केवल दीपमाला के माध्यम से पर्व मनाया गया, जिसमें संगत ने सक्रिय भागीदारी की। शाम को श्री हरिमंदिर साहिब के सरोवर के चारों तरफ देसी घी के दीप जलाए गए, जिससे चारों ओर प्रकाश और भक्ति का माहौल बन गया। एसजीपीसी अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने संगत से कहा कि गुरु साहिब के आदर्शों को अपनाना और अन्याय के खिलाफ खड़ा होना आज के समय में अत्यंत महत्वपूर्ण है। प्रकाश पर्व केवल धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह मानवता, सेवा और न्याय के प्रति जागरूकता फैलाने का माध्यम भी है। इस प्रकार, फतेहगढ़ साहिब की पावन धरती पर प्रकाश पर्व ने श्रद्धालुओं के मन में भक्ति, साहस और अनुशासन की भावना को सशक्त किया।

#ThePrakashParv(birthAnniversary)OfTheTenthGuruWasCelebratedWithDevotion #Reverence #AndGrandeur. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2025, 19:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ludhiana News: दशम पिता का प्रकाश पर्व श्रद्धा, भक्ति और भव्यता के साथ मनाया #ThePrakashParv(birthAnniversary)OfTheTenthGuruWasCelebratedWithDevotion #Reverence #AndGrandeur. #VaranasiLiveNews