Mandi News: जोगिंद्रनगर में हाईवे बदहाल होने से सफर बना जोखिम भरा
जोगिंद्रनगर (मंडी)। मानसून सीजन में प्रभावित पठानकोट-मंडी हाईवे चार माह बाद भी बदहाल है। इससे वाहन चालकों का सफर जोखिम भरा हो गया है। जोगिंद्रनगर के सुकाबाग के समीप क्षतिग्रस्त हाईवे के एक हिस्से की अभी मरम्मत नहीं हो पाई है।डकबगड़ा के समीप क्षतिग्रस्त डंगे के सुधार के बाद हाईवे पर मलबे के ढेर लगे हैं। शहर से चार किलोमीटर दूर हराबाग और गुम्मा, घटासनी पर भूस्खलन से संभावित क्षेत्र में चल रहे मरम्मत कार्य रफ्तार नहीं पकड़ पा रहे है। घट्टा से घटासनी तक हाईवे पर सुरक्षा रेलिंग जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हैं। नालियां मलबे से भरी पड़ी हैं। शुक्रवार को जोगिंद्रनगर के सुकाबाग के समीप क्षतिग्रस्त पुलिया के नए सिरे से निर्माण के लिए उखाड़े गए हाईवे पर कुछ वाहन चालक हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचे। यहां एनएचएआई की ओर से चेतावनी बोर्डों के अभाव के चलते हादसों की आशंकाएं बढ़ गई हैं।.पठानकोट-मंडी हाईवे के सुधार और विस्तार के कार्य प्रगति पर चल रहे हैं। सुकाबाग में क्षतिग्रस्त पुलिया के एक हिस्से का मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद अब दूसरे हिस्से को भी सुधारने को लेकर कार्य शुरू किया है। शहर की सड़कों पर टारिंग कार्य भी प्रस्तावित है।-अंकित, साइट इंजीनियर, एनएचएआई
#ThePoorConditionOfTheHighwayInJogindernagarHasMadeTravellingRisky. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2026, 22:27 IST
Mandi News: जोगिंद्रनगर में हाईवे बदहाल होने से सफर बना जोखिम भरा #ThePoorConditionOfTheHighwayInJogindernagarHasMadeTravellingRisky. #VaranasiLiveNews
