Jabalpur News: पनागर ज्वेलरी शॉप डकैती कांड, दूसरे प्रदेश के अपराधियों की संलिप्तता के मिले सुराग

जिले में अन्य प्रदेश के अपराधी आकर बड़ी घटनाओं के अंजाम दे रहे हैं। खितौला बैंक डकैती को बिहार की गैंग ने स्थानीय युवकों के साथ मिलकर अंजाम दिया था। पनागर ज्वेलरी शॉप डकैती कांड को पडोसी राज्य के अपराधियों द्वारा अंजाम दिये जाने के संबंध में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। गौरतलब है कि मुख्य बाजार में स्थित भूरा ज्वेलर्स के संचालक पिता सुनील सोनी तथा पुत्र संभव सोनी तीन बैग में जेवरात लेकर मंगलवार की रात आठ बजे घर जाने के लिए दुकान से बाहर निकल रहे थे। दुकान के बाहर आते ही दो नकाबपोश व्यक्ति आये और बेटे से कट्टे के बल पर बैग लूटने का प्रयास किया। पिता ने विरोध किया तो एक नकाबपोश ने उन्हें कट्टे से गोली मार दी। कमर में गोली लगने के कारण वह जमीन में गिर गया। बेटे ने विरोध किया तो दूसरे नकाबपोश व्यक्ति ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू के प्रहार को बेटे को हाथ में चोट आई है। सीसीटीवी कैमरे से फुटेज की जांच करने पर पाया गया कि छह नकाबपोश युवक मोटर साइकिल में सवार होकर आये थे। डकैती की वारदात को अंजाम देने के बाद सभी मोटर साइकिल में सवार होकर फरार हो गये। फुटेज में आरोपियों के चेहरे तथा मोटर साइकिल के नम्बर स्पष्ट नहीं आये हैं। ये भी पढ़ें-जंगली सूअर के मांस और दर्जनों हथगोलों के साथ दो शिकारी गिरफ्तार, इंडियन सीवेज टाइटल कछुआ बरामद मैहर तक जाने के मिले सुराग पुलिस को जांच के दौरान सुराग मिले है कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पड़ोसी राज्य में भाग गये है। आरोपी युवको के मैहर तक पहुंचने के संबंध में सुराग मिले है। मैहर के बाद उनके संबंध में कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है और आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

#CityStates #Crime #Jabalpur #MadhyaPradesh #PanagarRobbery #JewelryShopHeist #CriminalsFromOutsideTheState #BhuraJewelers #Firing #KnifeAttack #CctvFootage #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 18, 2025, 22:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jabalpur News: पनागर ज्वेलरी शॉप डकैती कांड, दूसरे प्रदेश के अपराधियों की संलिप्तता के मिले सुराग #CityStates #Crime #Jabalpur #MadhyaPradesh #PanagarRobbery #JewelryShopHeist #CriminalsFromOutsideTheState #BhuraJewelers #Firing #KnifeAttack #CctvFootage #VaranasiLiveNews