पूस की सर्द रात : बुजुर्ग की मौत, वीडियो वायरल होने के बाद परिवार वाले शव को बिना पोस्टमार्टम ले गए

रुद्रपुर में आज वो घर उदास है और चहारदीवारी के अंदर गूंजने वाले शोर से खामोस। पूस की अंतिम रात शायद बेबस बुजुर्ग के लिए यही कहकर आई कि अब तुम भी साथ चलो। उम्र के अंतिम पड़ाव में जिस 75 साल के बुजुर्ग को घर के अंदर सोने के लिए जगह नहीं मिली। पूस की अंतिम रात उन्होंने प्राण त्याग दिए। अब परिवार के लोग अंतिम संस्कार के लिए। उनकी देह लेकर अपने गांव बलिया बिहार को निकले हैं। मूलरूप से बलिया बिहार निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग ने जवानी में बच्चों को पढ़ाया, लिखाया और उन्हें उनके पैरों पर खड़ा कर दिया। उन्हें उम्मीद थी कि बच्चे बुढ़ापे का सहारा बनेंगे और हर दुख-सुख में साथ देंगे। बेटा अभिषेक रुद्रपुर की पॉश कॉलोनी वसुंधरा में आ गया। बुजुर्ग पिता को अपने साथ रखा। पूस की सर्द रात में 25 दिसंबर को बेटे व परिवार ने बेबस पिता को कमरे से निकालकर बाहर गैलरी में तख्त डालकर नाममात्र के बिस्तर पर सुला दिया। पिता रातभर कडकड़ाती ठंड में ठिठुरते रहे। सका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मामला एसएसपी मणिकांत मिश्रा तक पहुंचा। पुलिस मौके पर पहुंची। रुद्रपुर मेयर विकास शर्मा भी वीडियो देख बुजुर्ग की मदद को दौड़ पड़े थे। उन्होंने घर जाकर बुजुर्ग को जब वृद्ध आश्रम भेजने को कहा तो बेटा उन्हें अंदर ले जाने को तैयार हुआ था। आसपास के लोगों का कहना था कि बुजुर्ग काफी दिनों से बाहर सो रहे थे। आसपास के लोगों का यह भी कहना है कि ठंड या हार्टअटैक से बुजुर्ग की मौत की आशंका है। बेटे का कहना है कि पिता को मिर्गी के दौरे पड़ते थे। हैरानी की बात ये है कि पांच दिसंबर से शुरू हुआ पूस का महीना तीन जनवरी को खत्म हुआ और चार जनवरी की पूर्वाह्न 11 बजे बुजुर्ग ने प्राण त्याग दिए। बिना पुलिस सूचना और पोस्टमार्टम के ले गए शव पुलिस अधिकारियों के अनुसार बुजुर्ग की मौत की सूचना उन्हें नहीं दी गई। परिजन रुद्रपुर में बिना पोस्टमार्टम के शव ले गए। परिजनों से संपर्क कर बुजुर्ग के मौत के मामले में जानकारी जुटाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इतना ही नहीं सोमवार की शाम ट्रांजिट कैंप थाने के एक एसआई ने वसुंधरा कॉलोनी में जाकर पड़ोसियों से मौत के मामले में पूछताछ की। बुजुर्ग को कड़कड़ाती ठंड में बाहर सुलाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। जिसके बाद पुलिस को मौके पर भेजा और बुजुर्ग को कमरे के अंदर ले जाया गया था। मौके के मामले की जांच की जाएगी। - मणिकांत मिश्रा, एसएसपी। बुजुर्ग की मौत की खबर सुनकर मन दुखी हुआ। उन्हें ठंड में घर के बाहर सुलाने की घटना ने मुझे झकझोर दिया था। मैंने खुद मौके पर पहुंचकर बुजुर्ग को अंदर पहुंचाया। इस संबंध में एसएसपी से वार्ता करूंगा। -सविकास शर्मा, मेयर रुद्रपुर।

#CityStates #UdhamSinghNagar #UttarakhandNews #UkNews #RudrapurNews #RudrapurElderlyDeath #ColdNightTragedy #ViralVideo #NoPostmortem #FamilyControversy #SocialMediaOutrage #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2026, 12:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पूस की सर्द रात : बुजुर्ग की मौत, वीडियो वायरल होने के बाद परिवार वाले शव को बिना पोस्टमार्टम ले गए #CityStates #UdhamSinghNagar #UttarakhandNews #UkNews #RudrapurNews #RudrapurElderlyDeath #ColdNightTragedy #ViralVideo #NoPostmortem #FamilyControversy #SocialMediaOutrage #VaranasiLiveNews