Dehradun News: नव निर्वाचित पदाधिकारियों व संचालक मंडल ने ली शपथ

संवाद न्यूज एजेंसीचकराता। आर्य समाज मंदिर में आयोजित किए गए कार्यक्रम में बहुउद्देश्यीय दीर्घाकार सहकारी समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व संचालक मंडल के सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने संचालक मंडल से जनहित के कार्यों को जिम्मेदारी से करने की अपील की। उन्होंने कहा समितियों को मजबूत बनाने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। ऐसे में आमजन की समस्याओं और सरकारी योजनाओं को प्राथमिकता के साथ जनता तक पहुंचाया जाए। शपथ ग्रहण के दौरान सचिव कीर्ति नैथाणी ने अध्यक्ष पद पर विजयपाल सिंह और उपाध्यक्ष पद पर लीला देवी को शपथ दिलाई। इसके अलावा हुकम सिंह, रविश अरोड़ा, किरण, सुधा, लेख सिंह और सूरत सिंह ने सदस्य पद की शपथ ग्रहण की। इस दौरान नरेंद्र नेगी, चमन सिंह चौहान, बारूदत्त जोशी और रक्षा नेगी अनुपस्थित रहने के कारण शपथ नहीं ले सके। इस अवसर पर छावनी परिषद सदस्य अनिल चांदना, कालसी की ज्येष्ठ प्रमुख मीरा राठौड़, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मीरा जोशी, चंदन चौहान, आनंद राणा, राजवीर राठौड़, तीर्थ कुकरेजा, सालक राम जोशी आदि उपस्थित रहे।

#TheNewlyElectedOfficersAndBoardOfDirectorsTookOath. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 10, 2025, 20:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dehradun News: नव निर्वाचित पदाधिकारियों व संचालक मंडल ने ली शपथ #TheNewlyElectedOfficersAndBoardOfDirectorsTookOath. #VaranasiLiveNews