Chamba News: कमाई का जरिया बनेगा नगर पंचायत चुवाड़ी का नया भवन
चुवाड़ी (चंबा)। नगर पंचायत चुवाड़ी का नया भवन अब कमाई का जरिया बनेगा। प्रस्तावित नवनिर्मित भवन में 12 वाहनों की पार्किंग, 8 दुकानें और विभागीय कार्यालय, बैठक हॉल का निर्माण होगा। नपं चुवाड़ी ने बहुमंजिला भवन का प्रस्ताव और ड्राइंग तैयार करवा कर अब धरातल पर उतारने को लेकर कदम आगे बढ़ा दिए हैं। जिसे हरी झंडी मिलते ही निर्माण कार्य आरंभ होगा। विधानसभा क्षेत्र चुवाड़ी के तहत आती नगर पंचायत चुवाड़ी के सात वार्डों में वार्ड 1- ब्लॉक, वार्ड-2 भलाड़ा और वार्ड-3 त्रिमथ, वार्ड- 4 लाहड़ी, वार्ड- 5 मेडिकल कॉलोनी, वार्ड- 6 कस्बा चुवाड़ी प्रथम, वार्ड -7 चुवाड़ी कस्बा द्वितीय में 1430 मकान हैं। नगर पंचायत भवन में रोजाना दर्जनों की संख्या में लोग अपने विभिन्न दस्तावेज बनवाने, वार्डों में विकासात्मक कार्यों को करवाने, विकासात्मक कार्यों को लेकर होने वाले सेमीनार और बैठकों में हिस्सा लेने के लिए पहुंचते हैं। जर्जर भवन और कमरों की कम संख्या के कारण अक्सर दिक्कतें पेश आती हैं। इन समस्याओं के समाधान और नपं चुवाड़ी के नए भवन को लेकर ग्रामीणों ने विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया के समक्ष कई बार मांग उठाई। जिसके तहत अब विस अध्यक्ष के निर्देशानुसार नपं चुवाड़ी का अत्याधुनिक भवन का प्रस्ताव तैयार करने की हामी भरी गई। नपं चुवाड़ी के सचिव की ओर से प्रस्ताव तैयार करवाया गया है जिसमें पुराने पंचायत भवन के कुल 260 परिक्षेत्र दायरे में इस भवन का निर्माण होगा। जिसके तहत धरातल पर पार्किंग स्थल, पहले तल पर दुकानें और उसके ऊपर पंचायत भवन रहेगा। जिसमें नपं अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कार्यकारी अधिकारी, पंचायत सचिव कार्यालयों के अलावा विभागीय कर्मचारियों के कमरे, बैठक-सेमीनार कक्ष शामिल रहेंगे। पंचायत सचिव आदित्य चौहान ने बताया कि नपं चुवाड़ी के पुराने भवन में मल्टी स्टोरी पार्किंग कम शॉपिंग वार्ड बनाने को लेकर प्रस्ताव तैयार किया गया है। जिसकी महज स्वीकृति ही शेष रही है।नपं चुवाड़ी की पूर्व अध्यक्ष राखी कौशल ने बताया कि चुवाड़ी नपं को मल्टीस्टोरी पार्किंग कम शॉपिंग वार्ड बनाने को लेकर उनके कार्यकाल में प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति को भेजा गया। जल्द ही इसे मूर्त रूप मिलने वाला है। जो नपं चुवाड़ी के लोगों के लिए बड़ी सौगात है।
#ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 14, 2025, 21:22 IST
Chamba News: कमाई का जरिया बनेगा नगर पंचायत चुवाड़ी का नया भवन #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
