एनडीपीएस मामले में केस सख्त संदेश, कानून से ऊपर कोई नहीं: जिंपा

होशियारपुर। वार्ड नंबर 26 के पार्षद हरविंदर सिंह के बेटे तेजवीर सिंह की एनडीपीएस एक्ट के तहत मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तारी के मामले में विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिंपा ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कानून के सामने कोई भी व्यक्ति चाहे उसका सामाजिक या राजनीतिक कद कुछ भी हो, बख्शा नहीं जाएगा। मीडिया से बातचीत में जिंपा ने कहा कि न तो उनका और न ही आम आदमी पार्टी का असामाजिक तत्वों से कोई संबंध है। उन्होंने दोहराया कि वे अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत से ही नशे और नशा तस्करी के खिलाफ रहे हैं और पंजाब सरकार युद्ध नशे विरुद्ध अभियान के तहत जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि गिरफ्तार तेजवीर सिंह का आम आदमी पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। बावजूद इसके, नैतिक जिम्मेदारी और पार्टी अनुशासन के तहत पार्षद हरविंदर सिंह को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। जिंपा ने कहा कि जांच में यदि किसी अन्य व्यक्ति या नेटवर्क की भूमिका सामने आती है तो निष्पक्ष और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। संवाद

#TheNDPSCaseSendsAStrongMessage:NoOneIsAboveTheLaw #SaysJimpa. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2026, 18:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




एनडीपीएस मामले में केस सख्त संदेश, कानून से ऊपर कोई नहीं: जिंपा #TheNDPSCaseSendsAStrongMessage:NoOneIsAboveTheLaw #SaysJimpa. #VaranasiLiveNews