Kondagaon: नारायणपुर–कोंडागांव मार्ग 5 माह से बंद, मोहन का मरकाम हमला, बोले- कुम्भकर्णी नींद में साय सरकार
नारायणपुर–कोंडागांव मार्ग की बदहाल स्थिति को लेकर पूर्व केबिनेट मंत्री मोहन मरकाम ने साय सरकार पर तीखा हमला बोला है। जारी प्रेस नोट में उन्होंने कहा कि बीते करीब पाँच महीनों से इस मार्ग पर बस सेवा पूरी तरह बंद है, जिससे कोंडागांव और नारायणपुर के आम नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्वास्थ्य सेवाओं, प्रशासनिक कार्यों और रोज़मर्रा की जरूरतों के लिए लोगों को आवाजाही करनी पड़ती है, लेकिन बस सेवा बंद होने से जिनके पास निजी साधन नहीं हैं, वे सबसे अधिक प्रभावित हैं। मोहन मरकाम ने आरोप लगाया कि साय सरकार जनता की समस्याओं के प्रति पूरी तरह उदासीन है और कुम्भकर्णी नींद में सोई हुई है। उन्होंने कहा कि जिस मार्ग पर बसें नहीं चल रहीं, उसी सड़क से लगातार ट्रकों में गिट्टी का परिवहन जारी है। इससे साफ है कि सरकार का एकमात्र उद्देश्य बस्तर की प्राकृतिक संपदा का दोहन करना रह गया है, जनता की सुविधा से उसे कोई सरोकार नहीं। निर्माणाधीन सड़क पर भारी वाहनों की आवाजाही से उड़ रही धूल और डस्ट के कारण मार्ग किनारे बसे ग्रामीण नई-नई बीमारियों से जूझ रहे हैं। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम भी किया, लेकिन इसके बावजूद सरकार और प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। मरकाम ने इसे साय सरकार की निष्ठुरता बताया। उन्होंने कहा कि मार्ग से जुड़े गांवों के लोग जिस पीड़ा से गुजर रहे हैं, उसे सुनने वाला कोई नहीं है। जनप्रतिनिधि हेलीकॉप्टर से आते-जाते हैं, ऐसे में जमीनी हकीकत उन्हें कैसे दिखाई देगी अंत में सरकार को चेतावनी देते हुए मोहन मरकाम ने कहा कि यदि जल्द ही नारायणपुर–कोंडागांव बस सेवा बहाल नहीं की गई, तो कांग्रेस पार्टी आमजन के साथ जनआंदोलन करेगी। आर्थिक नाकेबंदी सहित व्यापक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
#CityStates #Chhattisgarh #KondagaonNews #KondagaonTodayNews #KondagaonNewsToday #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2026, 16:52 IST
Kondagaon: नारायणपुर–कोंडागांव मार्ग 5 माह से बंद, मोहन का मरकाम हमला, बोले- कुम्भकर्णी नींद में साय सरकार #CityStates #Chhattisgarh #KondagaonNews #KondagaonTodayNews #KondagaonNewsToday #VaranasiLiveNews
