यूपी: मथुरा में एसआईआर का आखिरी चरण पूरा,  मतदाता सूची से कट सकते हैं 3.74 लाख लोगों के नाम

मथुरा में मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) में 3.74 लाख मतदाताओं के फार्म कलेक्ट नहीं हो सके हैं। 1.75 लाख मतदाताओं की मैपिंग नहीं हो सकी है, उन्हें नोटिस भेजे जाएंगे। ताकि वह अपने दस्तावेज जमा करा सकें। जिले के मथुरा-वृंदावन विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक करीब डेढ़ लाख मतदाता शहर को छोड़ चुके हैं। शुक्रवार को एसआईआर का आखिरी चरण पूरा हो गया है। सितंबर से चल रहे मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान के आखिरी दिन तक आंकड़ों को अपडेट करने का काम चलता रहा। मैपिंग का काम अभी चलता रहेगा। 31 दिसंबर को ड्राफ्ट तैयार होगा। इसके बाद दावे और आपत्तियां मांगी जाएंगे। जिले में पांच विधानसभाओं में कुल 19,47,368 मतदाता हैं। इनमें से अब तक 15,73,133 मतदाताओं के फार्म फीड किए जा चुके हैं। 3.74250 मतदाताओं में 55886 लाख मृतक, 114340 अनट्रेसेबल, 177683 स्थायी रूप से शिफ्टेड शामिल हैं। इनमें 1,46,871 लाख शिफ्टेड मतदाता मथुरा वृंदावन विधानसभा क्षेत्र के हैं। मांट में 86.76 और बलदेव में 86.75 प्रतिशत फार्म डिजिटलाइजेशन हो हो चुका है। छाता विधानसभा में 83.14 और गोवर्धन में 81.28 प्रतिशत काम पूरा हुआ है। मथुरा विधानसभा में फीडिंग का प्रतिशत सबसे कम 69.18 प्रतिशत है। वोटर लिस्ट को पारदर्शी बनाने के लिए की जा रही मैपिंग प्रक्रिया में जिले का कुल औसत 88.44 प्रतिशत है। यहां भी मांट विधानसभा 93.82 प्रतिशत मैपिंग के साथ शीर्ष पर है, जबकि गोवर्धन 92.18 प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर है। मथुरा विधानसभा में 77.52 प्रतिशत डाटा ही मैप किया जा सका है। जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने बताया कि 31 दिसंबर को अंतिम सूची जारी होगी। इसकेबाद जो मतदाता किसी कारणवश छूट गए हैं, दावे-आपत्तियों के साथ अपने नाम को मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं। अभी एसआईआर का काम खत्म नहीं हुआ है। यह निरंतर कई स्तरों पर चल रहा है।

#CityStates #Mathura #UttarPradesh #Mathura-vrindavan #VoterSir #ShiftedVoters #PendingForms #Notices #VoterList #DraftFinalization #ElectionUpdate #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2025, 01:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी: मथुरा में एसआईआर का आखिरी चरण पूरा,  मतदाता सूची से कट सकते हैं 3.74 लाख लोगों के नाम #CityStates #Mathura #UttarPradesh #Mathura-vrindavan #VoterSir #ShiftedVoters #PendingForms #Notices #VoterList #DraftFinalization #ElectionUpdate #VaranasiLiveNews