Ludhiana News: जूता कारोबारी की हत्या के पीछे लूट की आशंका, पुलिस तलाश में जुटी
अमृतसर। हाथीगेट इलाके में शनिवार को जूता कारोबारी यशपाल की हत्या के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने और छापेमारी करने की प्रक्रिया तेज कर दी है। हालांकि, अब तक कातिलों का कोई सुराग नहीं मिला है। शुरुआती जांच से यह संकेत मिलते हैं कि हत्या के पीछे लूट का इरादा हो सकता है। कारोबारी का शव जिस अवस्था में मिला, उससे यह साफ है कि बदमाशों ने पहले उसे बंधक बना लिया और फिर लूट के बाद हत्या कर दी। शव के पास हाथ-पैर बंधे होने के सबूत मिले हैं, जो इस आशंका को और गहरा करते हैं।पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। पुलिस टीमों की लगातार छापेमारी जारी है, लेकिन हत्यारों की पहचान और गिरफ्तारी अभी बाकी है। इलाके में इस वारदात से दहशत का माहौल बना हुआ है। संवाद
#TheMurderOfTheShoeBusinessmanIsSuspectedToBeARobberyAttempt;PoliceAreInvestigating. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 14, 2025, 18:51 IST
Ludhiana News: जूता कारोबारी की हत्या के पीछे लूट की आशंका, पुलिस तलाश में जुटी #TheMurderOfTheShoeBusinessmanIsSuspectedToBeARobberyAttempt;PoliceAreInvestigating. #VaranasiLiveNews
