Una News: लावारिस कुत्तों की नसबंदी को लेकर नगर निगम चलाएगा विशेष अभियान

निजी कंपनी करेगी शहर में नसबंदी, मलाहत में ऑपरेशन के बाद रखे जाएंगे लावारिस कुत्तेसंवाद न्यूज एजेंसीऊना। शहर में लगातार बढ़ रही लावारिस कुत्तों की संख्या पर नियंत्रण पाने के लिए नगर निगम की ओर से जल्द ही एक विशेष अभियान शुरू किया जाएगा। इसके तहत निजी कंपनी की विशेषज्ञ टीम लावारिस कुत्तों को पकड़कर उनकी नसबंदी करेगी। नसबंदी के बाद इन कुत्तों को मलाहत स्थित केंद्र में रखा जाएगा, जहां उनकी देखभाल, भोजन और दवाइयों की उचित व्यवस्था की जाएगी।नगर निगम ने इस अभियान को लेकर टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है और आगामी दिनों में इसे धरातल पर उतारा जाएगा। यह कदम नागरिकों की ओर से लगातार मिल रही शिकायतों और बढ़ती समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।पिछले कुछ महीनों में शहर के विभिन्न इलाकों, सार्वजनिक स्थलों और मोहल्लों में लावारिस कुत्तों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। इससे लोगों में भय और चिंता का माहौल बना हुआ है। कई बार कुत्तों के पीछे दौड़ने और काटने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं, जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।निजी कंपनी की विशेष टीम में पशु चिकित्सक (वेटरनरी विशेषज्ञ) भी शामिल होंगे, जो नसबंदी के बाद कुत्तों की देखरेख और उपचार सुनिश्चित करेंगे। अभियान के तहत कुत्तों को पकड़ना, उनकी नसबंदी करना और बाद में उचित देखभाल करना मुख्य उद्देश्य होगा। इस समस्या को लेकर वरिष्ठ नागरिक फोरम ऊना सहित कई सामाजिक संगठनों ने भी प्रशासन से लावारिस कुत्तों की संख्या पर नियंत्रण की मांग की थी। इन मांगों को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने यह निर्णय लिया है।कोटलावारिस कुत्तों की नसबंदी को लेकर शहर में जल्द ही एक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसे लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। -मनोज कुमार, संयुक्त आयुक्त, नगर निगम ऊना

#TheMunicipalCorporationWillLaunchASpecialCampaignToSterilizeStrayDogs. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2025, 16:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: लावारिस कुत्तों की नसबंदी को लेकर नगर निगम चलाएगा विशेष अभियान #TheMunicipalCorporationWillLaunchASpecialCampaignToSterilizeStrayDogs. #VaranasiLiveNews