Varanasi Airport: घने कोहरे और कम दृश्यता की वजह से नहीं उड़ सकी मुंबई की फ्लाइट, 16 उड़ानें रद्द, 30 हुईं लेट
घने कोहरे और कम दृश्यता की वजह से बृहस्पतिवार की शाम वाराणसी से मुंबई जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट रनवे से लौट आई। इसमें सवार 178 यात्रियों को उतारने के बाद उसे ग्राउंड कर दिया गया। यात्रियों को होटल में ठहराया गया। मौसम साफ होने के बाद शुक्रवार की दोपहर फ्लाइट रवाना हो सकी। करीब 20 घंटे की देरी से शुक्रवार की दोपहर 2:30 बजे फ्लाइट उड़ान भर सकी। एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी-329 बृहस्पतिवार को अपने निर्धारित समय शाम 5:25 बजे से करीब डेढ़ घंटे की देरी से वाराणसी एयरपोर्ट पहुंची। यही फ्लाइट एसजी-330 बनकर शाम 7:35 बजे एप्रन से रनवे पर पहुंची और टेकऑफ की अनुमति मांगी लेकिन एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) ने टेकऑफ की अनुमति नहीं दी। एटीसी से बताया गया कि दृश्यता कम है। घना कोहरा छाया है। इसके बाद फ्लाइट को रनवे से वापस एप्रन पर लाया गया और यात्रियों को सुरक्षित उतारने के बाद विमान को ग्राउंड कर दिया गया। इसे भी पढ़ें;UP: कार्बाइड गन से पूर्वांचल में 65 बच्चों की आंखों की रोशनी गई, दीपावली पर 300 रुपये में बिक रही थी बंदूक
#CityStates #Varanasi #VaranasiNews #VaranasiWeather #VaranasiLatestNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2025, 02:07 IST
Varanasi Airport: घने कोहरे और कम दृश्यता की वजह से नहीं उड़ सकी मुंबई की फ्लाइट, 16 उड़ानें रद्द, 30 हुईं लेट #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #VaranasiWeather #VaranasiLatestNews #VaranasiLiveNews
