Meerut News: सांसद ने फ्लाईओवर और ओवरब्रिज निर्माण की मांग की
संवाद न्यूज एजेंसीसरधना। बागपत लोकसभा सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने शुक्रवार को नई दिल्ली में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सचिव वी. उमाशंकर से मुलाकात की। उन्होंने अपने क्षेत्र में फ्लाईओवर और ओवरब्रिज निर्माण की मांग की। सांसद ने सचिव को पत्र सौंपते हुए क्षेत्र की सड़क यातायात और सुरक्षा संबंधी समस्याओं पर विशेष ध्यान देने का अनुरोध किया। सांसद ने बताया कि एनएच 709ए मेरठ-करनाल हाईवे पर दबथुवा क्षेत्र में बाजार और शिक्षण संस्थान हैं। यहां लोगों की आवाजाही अत्यधिक रहती है। इस क्षेत्र में फ्लाईओवर का निर्माण आवश्यक है। उन्होंने सरधना-पथौली-रासना मार्ग पर ओवरब्रिज और एनएच 334बी जानी-गंगनहर पुल पर फ्लाईओवर न होने के कारण रोजाना तीन से चार घंटे के जाम की समस्या पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इन स्थानों का सर्वे करवाकर फ्लाईओवर और ओवरब्रिज का निर्माण करवाना आवश्यक है। डॉ. सांगवान ने बताया कि इन निर्माण कार्यों के पूरा होने के बाद न केवल सड़क हादसों में कमी आएगी, बल्कि लोगों को जाम और यातायात की समस्याओं से भी राहत मिलेगी। सांसद ने सचिव से अनुरोध किया कि इन परियोजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर शुरू किया जाए। रालोद नेता सुनील रोहटा ने बताया कि सांसद की इस पहल से क्षेत्रवासियों में उम्मीद जगी है कि उनकी आवाजाही और सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं का जल्द समाधान होगा।
#TheMPDemandedTheConstructionOfFlyoversAndOverbridges. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 19, 2025, 20:36 IST
Meerut News: सांसद ने फ्लाईओवर और ओवरब्रिज निर्माण की मांग की #TheMPDemandedTheConstructionOfFlyoversAndOverbridges. #VaranasiLiveNews
