Shamli News: भौतिकी में जितना करेंगे अभ्यास, उतने ही मिलेंगे उच्च अंक

शामली। यूपी बोर्ड की 16 फरवरी से परीक्षाएं शुरू हो रहीं हैं। अब विद्यार्थियों के पास परीक्षा के लिए समय कम बचा है। कम समय में अच्छी तैयारी कैसे करें, इसे लेकर इंटर में विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों के लिए आरके इंटर कॉलेज शामली में भौतिकी के प्रवक्ता रजनीश कुमार से बात की गई। उनका कहना है कि अभ्यास करना सबसे महत्वपूर्ण होता है। विद्यार्थी जितना अधिक अभ्यास करेंगे, उनके उच्च अंक प्राप्त करने की संभावना उतनी ही अधिक होगी।प्रवक्ता रजनीश कुमार ने बताया कि इंटर के जो विद्यार्थी विज्ञान वर्ग से पढ़ रहे हैं और भौतिकी की तैयारी कर रहे हैं, वे परीक्षा की तैयारी से पहले यूपी बोर्ड से जारी किए पाठ्यक्रम को जरूर जांच लें। इस बार पाठ्यक्रम में से 30 प्रतिशत पाठ्यक्रम घटाया गया है और परीक्षा में केवल 70 प्रतिशत पाठ्यक्रम से ही प्रश्न आएंगे। परीक्षा की तैयारी करते समय विद्यार्थी अधिकतम अंक वाले टॉपिक की तैयारी पहले शुरू करें। अध्याय स्थिर विद्युतकी, धारा विद्युत, धारा का चुंबकीय प्रभाव, विद्युत चुंबकीय प्रेरण और प्रयवर्ती धारा, प्रकाशिकी तरंग सिद्धांत, अर्द्धचालक संधि, डायोड और ट्रांजिस्टर आदि के अंक अधिकतम है। इसलिए बार-बार इन इकाइयों को पढ़ना व दोहराना चाहिए। दोहराना भौतिकी का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। स्व: मूल्यांकन करने के लिए भौतिकी कक्षा 12 के सैंपल पेपर और प्रश्नपत्रों को हल करें। उन्होंने कहा कि अभ्यास आदमी को परिपूर्ण बनाता है। यह विद्यार्थियों पर भी लागू होता है। विद्यार्थी जितना अधिक अभ्यास करेंगे, उनके उच्च अंक प्राप्त करने की संभावना उतनी ही अधिक होगी। विद्यार्थियों को कम से कम पिछले छह-सात वर्षों के भौतिकी कक्षा 12 के प्रश्नपत्र हल करें। इससे परीक्षा पैटर्न के साथ-साथ भौतिकी की परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार की बेहतर समझ प्रदान करेगा। आंकिक प्रश्न भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इनके लिए अच्छी तरह सूत्रों को कंठस्थ कर अभ्यास करना चाहिए। इसके साथ ही विद्यार्थी समय प्रबंधन का विशेष ध्यान रखें।

#TheMoreYouPracticeInPhysics #TheMoreMarksYouWillGet #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 00:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shamli News: भौतिकी में जितना करेंगे अभ्यास, उतने ही मिलेंगे उच्च अंक #TheMoreYouPracticeInPhysics #TheMoreMarksYouWillGet #VaranasiLiveNews