Charkhi Dadri News: विधायक ने जनता दरबार में सुनीं लोगों की समस्याएं, समाधान के दिए निर्देश

चरखी दादरी। दादरी के विधायक ने शनिवार को अपने कैंप कार्यालय में जनता दरबार लगाया। इस दौरान लोग जनता दरबार में अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। विधायक सुनील सांगवान ने समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। विधायक ने कैंप कार्यालय पहुंचे लोगों को नव वर्ष की बधाई दी और कहा कि उन्होंने अपने पिता पूर्व मंत्री स्व. सतपाल सांगवान के सपने अनुसार दादरी के विकास को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है। विधायक ने कहा कि जनता दरबार उनके लिए केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि जनता के सुख-दुख को सीधे सुनने और समझने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि का दायित्व केवल भाषण देना नहीं, बल्कि जनता की पीड़ा को अपनी पीड़ा समझकर उसका समाधान करना है। इसी भावना के साथ वे निरंतर जनता के बीच खड़े रहकर उनकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस दौरान विधायक ने लोगों को केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए पात्र लोगों से लाभ उठाने की अपील की।

#TheMLAListenedToTheProblemsOfThePeopleInThePublicCourtAndGaveInstructionsForTheirSolution #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2026, 21:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Charkhi Dadri News: विधायक ने जनता दरबार में सुनीं लोगों की समस्याएं, समाधान के दिए निर्देश #TheMLAListenedToTheProblemsOfThePeopleInThePublicCourtAndGaveInstructionsForTheirSolution #VaranasiLiveNews