Delhi News: लूटपाट के मामले में फरार चल रहा बादमाश गिरफ्तार

-पुलिस से बचने के लिए आरोपी बार-बार बदल रहा था लोकेशन और मोबाइल-द्वारका कोर्ट ने आरोपी के खिलाफ भगोड़ा घोषित करने की प्रक्रिया कर दी थी शुरूअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। विकासपुरी इलाके में आधी रात को कारोबारी पर हमला कर उनकी कार लूटने वाले पांच बदमाशों में से पुलिस ने मुख्य आरोपी को दबोचा है। पकड़े गए आरोपी की पहचान अशद उर्फ अरशद के रूप में हुई है। पुलिस से बचने के लिए आरोपी लगातार अपना मोबाइल नंबर और लोकेशन बदल रहा था। द्वारका कोर्ट ने आरोपी के भगोड़ा होने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त हर्ष इंदौरा ने बताया, 19 मई को बदमाशों ने कारोबारी अजय कुमार पर आधी रात को धावा बोलकर कार लूट ली थी। कारोबारी अपनी कार से घर लौट रहे थे। जांच के दौरान अरशद का नाम सामने आया। लोकल पुलिस के अलावा अपराध शाखा की टीम को उसकी तलाश में लगाया गया। इस दौरान टीम को पता चला कि आरोपी गांव धीरपुर, नजफगढ़ में रह रहा है। पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को दबोच लिया।

#TheMiscreantWhoWasAbscondingInTheCaseOfRobberyWasArrested #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 07, 2025, 20:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi News: लूटपाट के मामले में फरार चल रहा बादमाश गिरफ्तार #TheMiscreantWhoWasAbscondingInTheCaseOfRobberyWasArrested #VaranasiLiveNews