Yamuna Nagar News: इस हफ्ते पारा सात डिग्री पहुंचने के आसार

संवाद न्यूज एजेंसीजगाधरी। सर्दी का सामान्य जीवन पर असर पड़ने लगा है। सर्दी के कारण लोगों के दिनचर्या में भारी बदलाव देखने को मिला है। सुबह और देर शाम से चलने वाली सर्द हवा के कारण लोगों ने घरों से निकलना कम दिया है। हालांकि रविवार को अधिकतम तापमान में वृद्धि हुई, लेकिन सुबह से शाम चल रही शीतलहर ने लोगों घरों में दुबकने को मजबूर कर दिया है। बाजार व सार्वजनिक स्थलों पर लोगों की उपस्थिति कम रही। रविवार को छुट्टी का दिन होने के बावजूद शाम को बाजारों में जल्द ही सन्नाटा दिखाई देने लगा। हालांकि रविवार को अधिकतम तापमान में दो डिग्री की वृद्धि हुई। इस दौरान अधिकतम तापमान 22.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि शनिवार को अधिकतम तापमान 20.7 डिग्री सेल्सियस तक रहा। वहीं न्यूनतम तापमान में कुछ कमी देखने को मिली। रविवार को न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ऐसे में रात को काफी सर्दी रही। दिनभर खिली धूप ने लोगों को सर्दी से राहत तो दी, लेकिन दिन ढलने के साथ ही आठ किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चली शीतलहर ने लोगों की कंपकंपी छुड़वा दी। इसका असर शहर के विभिन्न बाजारों व सार्वजनिक स्थलों पर देखने को मिला। देर रात तक खुले रहने वाले बाजार रात आठ बजे बंद होने लगे हैं। नौ बजे तक बाजार वीरान होने लगे हैं। वहीं, रविवार को छुट्टी का दिन होने के बावजूद बाजारों में लोगों की उपस्थिति कम रही। लोग जरूरी काम से ही बाहर निकल रहे हैं। दूसरी तरफ मौसम विभाग ने इस सप्ताह कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार इस दौरान मौसम परिवर्तनशील बना रहेगा। अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कमी के साथ शीतलहर खूब सताएगी। न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। कोहरा व पाला भी दिक्कतें बढ़ाएगा। ऐसे में चिकित्सकों ने लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है। चिकित्सक बुजुर्गों व बच्चों पर ध्यान देने और गर्म कपड़े पहने बिना बाहर ने भेजने की सलाह दे रहे हैं।

#TheMercuryIsExpectedToReachSevenDegreesThisWeek #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 15, 2025, 01:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Yamuna Nagar News: इस हफ्ते पारा सात डिग्री पहुंचने के आसार #TheMercuryIsExpectedToReachSevenDegreesThisWeek #VaranasiLiveNews